पाकिस्तान जाते ही मुश्किल में पड़ी इंग्लैंड की टीम: टीम के 14 सदस्य बीमार पड़े, कल से शुरू होना है पहला टेस्ट मैच
रावलपिंडी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीमार पड़ने वाले खिलाड़ियों में बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं।
करीब 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड की क्रिकेट टीम संकट में घिर गई है। 1 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है और इंग्लैंड टीम को 14 मेंबर बीमार पड़ गए हैं। बीमार पड़े सदस्यों में आधे खिलाड़ी हैं और बाकी सपोर्ट स्टाफ बताए जा रहे हैं।
वायरल से ग्रस्त हुई इंग्लिश टीम
शुरुआत में खबर आई कि इंग्लैंड टीम के सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं। लेकिन, बाद में पता चला कि इनको वायरल हुआ है। पाकिस्तानी और इंग्लिश मीडिया ने खबर की पुष्टि कर दी है।
स्टोक्स और एंडरसन भी बीमार होने वालों में
वायरल से ग्रस्त सभी खिलाड़ियों का नाम सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और स्टार गेंदबाज जेम्स एंडरसन इनमें शामिल हैं। बल्लेबाज जो रूट भी बीमार पड़े थे लेकिन अब वे उबर गए हैं और बुधवार को प्रैक्टिस के लिए भी पहुंचे।
कोरोना का संक्रमण नहीं
इंग्लिश टीम के प्रवक्ता ने कहा कि टीम के सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हुए हैं। ये किसी दूसरे वायरस का शिकार हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि मैच से पहले ज्यादातर खिलाड़ी ठीक हो जाएंगे।
फूड पॉइजनिंग से बचने के लिए शेफ के साथ गई है टीम
इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड जैसे खिलाड़ी भारतीय उपमहाद्वीप के दौरों पर अक्सर फूड पॉइजनिंग का शिकार होते रहे हैं। इससे बचने के लिए इंग्लैैंड की टीम अपने साथ शेफ लेकर आई है। खिलाड़ी बाहर का खाना खाने से बच रहे थे। लेकिन, इस बीच वायरस ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.