पाकिस्तान के उसामा ने एक ओवर में बनाए 34 रन: डोमेस्टिक टूर्नामेंट में एक ओवर में लगाए 5 छक्के और 1चौका
25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उसामा ने 20 बाॅल में 66 रन बनाए।
PSL में शानदार बॉलिंग परफॉरमेंस करने के बाद उसामा मीर चर्चा में है। लेकिन, इस बार उन्होंने पाकिस्तान के डोमेस्टिक टूर्नामेंट घनी रमजान टूर्नामेंट में बल्ले से कमाल दिखाया और एक ओवर में 34 रन बनाए। इसमें उन्होंने 5 छक्के और एक चौका लगाया। कराची वारियर्स के खिलाफ 2 अप्रैल को हुए मुकाबले में इस बल्लेबाज ने 20 बॉल में 66 रन बनाए।
उसामा की पारी GIC और कराची वारियर्स के बीच मैच के दौरान आई। दोनों टीमें घनी रमजान टूर्नामेंट का हिस्सा है। टूर्नामेंट रमजान के महीने के दौरान आयोजित किया जाता है। इसमें आठ टीमें हिस्सा लेती है, और हर टीम को दो विदेशी खिलाडी के साथ खेलने की इजाजत होती है।
बाबर आजम सहित यह खिलाड़ी भी टूर्नामेंट का हिस्सा
घनी रमजान टूर्नामेंट में कुछ समय से पाकिस्तान के नेशनल टीम के खिलाड़ियों की हिस्सेदारी भी देखने को मिल रही है। इसमें बाबर आजम, शादाब खान, इहसानउल्लाह, आजम खान, उस्मान कादिर, उमर अकमल, अहसान अली और आबिद अली जैसे बड़े खिलाडी भी हिस्सा ले रहे है। टूर्नामेंट को प्राइवेट क्रिकेट इंस्टीट्यूट इस टूर्नामेंट का आयोजन करती है।
PSL में उसामा बिखेरा जलवा
उसामा मीर से पाकिस्तान सुपर लीग में जलवा बिखेरा था। उसामा मुल्तान सुल्तान टीम के खिलाडी है। इस सीजन उन्होंने बल्कि गेंद से कमाल दिखाया। उसामा ने 12 मैच में 17 विकेट लिए और 7.93 का शानदार इकॉनोमी रखा।
उसामा राइट आर्म लेग स्पिनर है।
पाकिस्तान टीम में डेब्यू कर चुके है उसामा
उसामा मीर पाकिस्तान के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके है। उन्होंने जनवरी २०२३मे न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया। 3 मैच में 4 विकेट भी चटके।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच में उसामा ने केन विलियमसन और टॉम लाथम को 1-1 बार और माइकल ब्रेसवेल को 2 बार आउट किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.