पलट गई बाजी: मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ गौतम अडाणी बने भारत के सबसे अमीर आदमी, दुनिया में उनका 11वां नंबर
- Hindi News
- Business
- Mukesh Ambani Vs Gautam Adani Net Worth; Adani Group Chairman As India’s Richest Person
अहमदाबादएक घंटा पहले
पिछले दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार में मंदी का माहौल है, जिसके चलते रिलायंस के शेयरों में भारी गिरावट आ रही है। इसका असर मुकेश अंबानी की कमाई में भारी गिरावट आ गई और आज यानी 25 जनवरी 2022 को गौतम अडाणी कमाई के मामले में उनसे आगे निकल गए। इस तरह अडाणी भारत के सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं। फोर्ब्स के रीयल-टाइम नेटवर्थ डेटा के मुताबिक, गौतम अडाणी की वेल्थ 90 अरब डॉलर (6.72 लाख करोड़ रुपए) है, जबकि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 89.8 अरब डॉलर (6.71 लाख करोड़ रुपए) है। कमाई के मामले में दुनिया में अडाणी का नंबर इस डेटा के मुताबिक 11वां है।
दो दिनों में रिलायंस के शेयर 155 रुपए टूटे
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के आंकड़ों पर नजर डालें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दो दिनों में 155 रुपए की गिरावट आ गई। खबर लिखते समय रिलायंस के शेयर 2.29% गिरकर 2323.05 रुपए पर ट्रेंड हो रहे हैं। पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन में रिलायंस के शेयरों में 200 रुपए की गिरावट आई है। फोर्ब्स के आंकड़ों के मुताबिक, दो दिनों में मुकेश अंबानी की संपत्ति में 7 अरब डॉलर (52,000 करोड़ रुपए) की गिरावट आई है।
अडानी की संपत्ति रोजाना 6000 करोड़ रुपए बढ़ रही है
फोर्ब्स के रीयल-टाइम डेटा के अनुसार, 31 दिसंबर को गौतम अडानी की नेटवर्थ 78 अरब डॉलर (5.82 लाख करोड़ रुपये) थी, जो 18 जनवरी 2022 को बढ़कर 93 अरब डॉलर (6.95 लाख करोड़ रुपए) हो गई थी। इस समय यानी की 25 जनवरी को अडाणी की नेटवर्थ 90 अरब डॉलर (6.72 लाख करोड़ रुपए) हो चुकी है। इस हिसाब से नए साल में गौतम अडाणी की नेटवर्थ में रोजाना 6,000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई हो रही है।
अडाणी के स्टोक्स में लगातार तेजी
अडाणी ग्रुप की 6 कंपनी भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। इस साल जनवरी में ही इन सभी कंपनियों में 5% से लेकर 45% तक का रिटर्न मिला। खासतौर पर ग्रुप की एनर्जी कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही है। इसमें भी अडाणी ग्रीन एनर्जी में 45% से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा अ़डाणी ट्रांसमिशन और अडाणी पावर में निवेशकों को भी कम समय में ज्यादा रिटर्न मिला है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.