पंत से ओपनिंग कराने पर भड़के फैंस: टीम मैंनेजमेंट के फैसले को बकवास बताया, कहा- ऋतुराज गायकवाड़ को मिलना था मौका
अहमदाबाद6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में टीम इंडिया नई सलामी जोड़ी के साथ उतरी। पहली बार ऋषभ पंत सलामी बल्लेबाज बने, लेकिन सिर्फ 18 रन बनाकर ओडीयन स्मिथ की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
13वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने शॉर्ट स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला और मिड विकेट पर जेसन होल्डर ने उनका बढ़िया कैच पकड़ा। पंत ने बहुत ही खराब शॉट खेला और अपना विकेट गंवा दिया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए थे ऐसे में पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।
पंत के आउट होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। रोहित शर्मा के इस फैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं कि जब टीम में केएल राहुल थे तो पंत से सलामी बल्लेबाजी क्यों कराई गई।
आइए आपको बताते हैं कि लोगों ने क्या-क्या कहा-
टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही नहीं बताया। एक यूजर ने एक फोटो शेयर कर लिखा कि पंत को सलामी बल्लेबाज बनाया जाना बहुत ही बकवास फैसला था।
कई यूजर्स ने पंत की बल्लेबाजी को पुष्पा फिल्म से जोड़ा और लिखा कि, विकेटकीपर है तो फिनिशर समझा क्या ओपनिंग करेगा मैं…
कई क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया के इस फैसले को पूरी तरह से गलत बताया। उनका मानना था कि पंत को सलामी बल्लेबाज नहीं बनाना चाहिए था। उनसे बेहतर विकल्प ऋतुराज गायकवाड थे।
ऋतुराज का प्रदर्शन पिछले काफी समय से शानदार रहा है। IPL हो या घरेलू क्रिकेट उन्होंने हर जगह अपने बल्ले से रन बनाया है, लेकिन साउथ अफ्रीका दौरा हो या ये सीरीज उन्हें अब तक टीम में नहीं मौका मिला है। हालांकि, इस सीरीज से पहले वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने पंत को सलामी बल्लेबाज बनाए जाने का फैसला सही लगा। उन्होंने कहा कि केएल राहुल को मध्यक्रम में ही खेलना चाहिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.