पंड्या पिता बने, फोटो सामने आईं: नाम रखा है कवीर, क्रुणाल ने पोस्ट करते हुए लिखा- कबीर क्रुणाल पंड्या
अहमदाबाद4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![पंड्या पिता बने, फोटो सामने आईं: नाम रखा है कवीर, क्रुणाल ने पोस्ट करते हुए लिखा- कबीर क्रुणाल पंड्या पंड्या पिता बने, फोटो सामने आईं: नाम रखा है कवीर, क्रुणाल ने पोस्ट करते हुए लिखा- कबीर क्रुणाल पंड्या](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/24/_1658659518.gif)
पंड्या पिता बने हैं। उनके बेटे की तस्वीरें सामने आई हैं। क्रुणाल ने रविवार को खुद ये तस्वीरें पोस्ट की हैं। 31 साल के क्रुणाल ने 2 फोटो पोस्ट करते हुए अपने बेटे का नाम भी बताया। उन्होंने पोस्ट में लिखा- कवीर क्रुणाल पंड्या।
इन फोटो में कवीर के साथ पिता क्रुणाल और मां पंखुरी दिख रही हैं। एक में दोनों साथ बैठे हैं। जबकि दूसरी में क्रुणाल अपने बेटे को किस कर रहे हैं। इस पोस्ट के बाद दोनों को सोशल मीडिया में खूब बधाइंयां मिल रही हैं।
![क्रुणाल ने इस पोस्ट के साथ अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/07/24/kp_1658660226.jpg)
क्रुणाल ने इस पोस्ट के साथ अपनी खुशी फैंस के साथ साझा की।
LSG के लिए एक ही फिफ्टी जमा सके थे क्रुणाल
यहां बता दें कि क्रुणाल इंडियन प्रीमियर लीग IPL के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से बतौर उप कप्तान उतरे थे। उन्होंने मौजूदा सीजन के 14 मुकाबलों में 183 रन बनाए हैं। वे मुंबई इंडियंस का हिस्सा भी रह चुके हैं। वे लीग के 98 मैच में 1326 रन बना चुके हैं। उनके नाम 61 विकेट भी हैं।
टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं क्रुणाल
क्रुणाल इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 5 वनडे मैच खेले हैं, इनमें उनके नाम 130 रन और 2 विकेट हैं। जबकि 19 टी-20 मैच में 124 रन और 15 विकेट हैं। अगर
सोशल मीडिया में मिल रही ढेरों बधाई
इस पोस्ट के बाद पंड्या को सोशल मीडिया में ढेरों बधाई मिल रही हैं। उनकी पोस्ट पर केएल राहुल ने ‘दोनों को बहुत-बहुत बधाई हो’ लिखा। जबकि हार्दिक की पत्नी नताशा ने लिखा हार्ट इमोजी शेयर किया। जहीर खान की वाइफ सागरिका ने भी कमेंट किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.