न्यूजीलैंड को जीत के लिए 257 रन की जरूरत: चौथे दिन श्रीलंका को 302 रन पर ऑलआउट, मैथ्यूज का शतक; न्यूजीलैंड का स्कोर 28/1
क्राइस्टचर्च7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। टेस्ट जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 257 रन की जरूरत है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खो कर 28 रन बना लिए है। टॉम लाथम और केन विलियमसन नाबाद है। चौथे दिन दूसरी पारी में श्रीलंका ने 83/3 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया था। एंजेलो मैथ्यूज ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया और शतक जड़ा।
मैथ्यूज और चांदीमल के बीच 105 रन की पार्टनरशिप
श्रीलंका के लिए मैथ्यूज ने 115 रन की पारी खेली। उनके अलावा चांदीमल ने 42 और धनंजय डी सिल्वा ने 47 रन टीम के लिए जोड़े। मैथ्यूज और चांदीमल के बीच 105 रन की पार्टनरशिप हुई। इनके अलावा टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। प्रभात जयसूर्या 6, डिकवेला 0, रजिथा 14, लाहिरू कुमारा 8 और असिथा फर्नांडो 0 रन बना कर पवेलियन लौटे।
न्यूजीलैंड की ओर से ब्लेयर टिकनर ने 4, मैट हेनरी 3 और टिम साउदी को 2 सफलताएं मिली।
डेवोन कॉन्वे 5 रन बना कर आउट
न्यूजीलैंड ने चौथे दिन श्रीलंका को आउट करने के बाद अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। टॉप लाथम 11 रन और केन विलियमसन 7 रन बना कर नाबाद है। ओपनिंग करने उतरे डेवोन कॉन्वे 5 रन बना कर रजिथा की बॉल पर आउट हो गए।
WTC फाइनल में बने रहने के लिए सीरीज क्लीन स्वीप करना जरूरी
श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में बने रहने के लिए दो टेस्ट मैचों की सीरीज को न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप करना होगा। वहीं अगर गुरुवार से अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच को भारत जीत लेता है तो इस सीरीज का असर नहीं पड़ेगा। श्रीलंका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगा।
तीसरे दिन का खेल
तीसरे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए थे। वहीं न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए पहली पारी में 373 रन बनाए थे। तीसरे दिन न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 165 रन से आगे खेलते हुए 211 रन जोड़कर 5 विकेट खो दिए थे। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने 102 रन की शतकीय पारी खेली थी।
दूसरे दिन का खेल
श्रीलंका ने दूसरे दिन 305/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। टीम 355 रन पर ऑलआउट हो गई थी। शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। डेवोन कॉन्वे और केन विलियमसन के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम 67 रन बनाकर आउट हुए और टीम ने 162 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.