न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के लिए भारत तैयार: शुभमन गिल बोले-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत बताती है कि हम तैयार हैं, मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Shubman Gill | Shubman Gill Says Team India Win World Test Championship Final Under Virat Kohli
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई3 दिन पहले
- कॉपी लिंक
शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों की 13 पारियों में ओपनिंग करते हुए 34.36 की औसत से 378 रन बनाए हैं।
भारतीय ओपनर शुभमन गिल का मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की तैयारी बेहत्तर है। टीम विराट कोहली की कप्तानी में पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को जीतने में सक्षम है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैम्पटन में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल ने गाबा टेस्ट में 91 रन की पारी खेल कर टीम को मैच जीतने के साथ सीरीज जीतने में महत्वूपर्ण योगदान दिया था। गिल ने कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने सीरीज जीतकर यह साबित कर चुकी है कि उसकी तैयारी बेहतर है। टीम इंडिया का हाल में देश के बाहर भी शानदार प्रदर्शन रहा है।
हर सेशन की परिस्थितियों के आधार पर करेंगे बल्लेबाजी
गिल ने अपनी योजनाओं के बारे में कहा कि हर सेशन के लिए परिस्थितियों के अनुसार खेलना होगा। मौसम के आधार पर पिच का मिजाज निर्भर करेगा। जब इंग्लैंड में बादल होते हैं, तो वहां पर गेंद ज्यादा स्विंग करती है। वहीं जब सूरज निकलता है तो बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान होता है। ऐसे में बतौर ओपनर वह परिस्थितियों का आंकलन करके ही वह बल्लेबाजी करेंगे।
14 दिन क्वारैंटाइन रहना काफी कठिन
उन्होंने कहा कि 14 दिन क्वारैंटाइन रहना बड़ा ही कठिन है। हम एक्सराइज की शेड्यूल दिए गए हैं। हम उसके अनुसार अपने को फिट रखने के लिए एक्सारइज करते हैं। फिर आईपैड पर बिजी रहते हैं और फिल्म देखते हैं। लेकिन 14 दिन रूम में अकेले बिताना बड़ा कठिन है।
19 मई से भारतीय खिलाड़ी मुंबई में क्वारैंटाइन हैं
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड में होने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चयनित खिलाड़ी 19 मई से क्वारैंटाइन पर हैं। टीम 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।
शुभमन गिल ने 7 टेस्ट मैचों में ओपनिंग की है
शुभमन गिल ने अब तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं। सभी मैंचों में उन्होंने पारी की शुरुआत की है। पारी की शुरुआत करते हुए 7 मैचों में 13 पारियों में 34.36 की औसत से 378 रन बनाए हैं। वहीं मयंक अग्रवाल 14 और लोकेश राहुल ने मैचों में ओपनिंग की। रोहित शर्मा ने 15 मैचों में ओपनिंग की है। मयंक ने बतौर ओपनर 14 मैचों में 45.73 की औसत से 1052 रन बनाए हैं। जबकि लोकेश राहुल ने 15 मैचों में 22.23 की औसत से 578 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 15 मैचों में 52.78 की औसत से 1214 रन बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.