निसान मैग्नाइट रेड: नए फीचर्स के साथ निसान ने लांच किया नया मैग्नाइट रेड एडिशन, कीमत 7.86 लाख से शुरु
- Hindi News
- Business
- Nissan Magnite Red Edition Booking; Price, Mileage, Features, Specification
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
निसान ने 2020 के बाद मैग्नाइट का नया रेड कलर एडिशन लॉन्च किया है। पुराने मैग्नाइट XV ट्रिम मॉडल की तुलना में, इस मॉडल में कुछ मॉडर्न फीचर के साथ बदलाव किए गए है। निसान के मैग्नाइट रेड की शुरुआती कीमत 7 लाख 86 हजार रुपए है। यह इसकी एक्स-शोरूम कीमत है।
नए मॉडल में बदलाव
नए मैग्नाइट रेड मॉडल में, गाड़ी के कुछ हिस्सों में रेड कलर का डिजाइन दिया गया है। रेड कलर डिजाइन कार के फ्रंट ग्रिल, आगे बंपर के निचले हिस्से में, व्हील्स में, और साइड के डोर में दिया गया है। इस डिजाइन के साथ, गाड़ी एक बेहतर लुक के साथ लॉन्च की गई है। गाड़ी में मौजूद LED के आसपास भी रेड कलर का डिजाइन दिया गया है। इसमें 8 इंच की LED टच स्क्रीन भी दी गई है।
गाड़ी में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हीलस हैं। साथ ही, गाड़ी रोकने और स्टार्ट करने के लिए बटन, ब्रेक सहायक सिस्टम, और स्पीड कंट्रोल सिस्टम से लैस है। इस गाड़ी में 7 इंच का LED TFT सिस्टम भी है। टीएफटी सिस्टम में ड्राइवर, कार की स्पीड, पेट्रोल कितना है और गाड़ी से जुड़ी कुछ दूसरी जानकारियां मिलेंगी।
फ्रंट ग्रिल और बंपर पर मौजूद रेड कलर के डिजाइन। रेड एडिशन पर बने बॉडी ग्रौफिक्स।
अब तक 1 लाख से ज्यादा बुकिंग हुई
लॉन्च इवेंट में, निसान के एमडी रोकेश श्रीवास्तव ने कहा- मैग्नाइट के इस मॉडल को ग्राहक बहुत पसंद कर रहे हैं। अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा लोग बुकिंग करा चुके हैं। निसान के एमडी ने कहा- यह गाड़ी टेक्नोलॉजी की समझ रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।
वायरलेस चार्जर और एंबिएंट मूड लाइटिंग के फीचर्स।
2 सालों तक मिलेगी रोड साइड मदद
निसान मोटर्स ने मैग्नाइट RED को दो कलर ऑपशन्स में लॉन्च किया है। यह गाड़ी ऑनिक्स ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट कलर में मिलती है। साथ ही, मैग्नाइट के इस मॉडल में निसान मोटर्स 2 सालों 1500 से अधिक शहरों में 24X7 रोड साइड असिस्टेंस भी करेगा।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.