नागपुर में टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू: राहुल चाहर समेत 6 स्पिनर्स को तैयारी के लिए बुलाया; कोहली-जडेजा ने की बैटिंग
नागपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। चोट के चलते 6 महीनों तक टीम से बाहर रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बाकी बैटर्स के साथ बैटिंग प्रैक्टिस की। भारतीय टीम 3 से 6 फरवरी तक नागपुर में तैयारी करेगी। जहां 9 फरवरी से पहला टेस्ट खेला जाना है।
रोहित, पुजारा, विराट ने की बैटिंग
BCCI ने नागपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रैक्टिस के फोटोज शेयर किए हैं। इनमें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, उप कप्तान केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और ईशान किशन प्रैक्टिस करते नजर आए।
नेट प्रैक्टिस के दौरान चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली
रवींद्र जडेजा ने भी प्रैक्टिस की
रवींद्र जडेजा ने भी टीम इंडिया के साथ बैटिंग प्रैक्टिस की। जडेजा ने पिछले 6 महीनों में चोट के चलते कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। उन्हें गुरुवार को ही पहला टेस्ट खेलने के लिए फिट घोषित किया गया। उन्होंने 24 जनवरी को आखिरी बार सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी मैच भी खेला था। इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 8 विकेट लिए थे।
6 स्पिनर्स को प्रैक्टिस के लिए बुलाया
घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए टीम मैनेजमेंट ने 4 स्पिनर्स को नेट में गेंदबाजी के लिए बुलाया है। इनमें ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर, सौरभ कुमार और लेग स्पिनर राहुल चाहर शामिल हैं। उत्तर प्रदेश रणजी टीम से 23 साल के एक स्पिनर को भी गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है।
इनके अलावा टीम इंडिया के 16 सदस्यीय दल में 4 स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव भी शामिल हैं। मैनेजमेंट ने प्रैक्टिस के लिए 10 स्पिनर्स तो रखे हैं। लेकिन, किसी भी एक्स्ट्रा पेसर को ट्रेनिंग कैंप में शामिल नहीं किया। टीम में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट के रूप में 4 पेसर्स मौजूद हैं।
नागपुर में प्रैक्टिस के दौरान बैटिंग करते ईशान किशन। उन्हें पेसर जयदेव उनाडकट ने बॉलिंग की। फोटो में स्पिनर कुलदीप यादव, जयंत यादव और अक्षर पटेल अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
10 स्पिनर्स क्यों बुलाए?
टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान भारत के गढ़ की तरह है। जहां टीम इंडिया को हरा पाना आसान नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह है, हमारे स्पिनर्स और देश के मैदानों पर मिलने वाली स्पिनिंग पिच। कई विदेशी टीमें हमारे स्पिनर्स को आसानी से समझ नहीं और जल्दी विकेट देकर मैच हार जाती है। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के कुछ स्पिनर्स ने भी पिछलीं कुछ सीरीज में भारत के बैटर्स को बहुत परेशान किया है।
इनमें नाथन लायन ने 2013 और 2017 के 7 टेस्ट में भारत के 34 विकेट झटके। 2017 में लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ’कीफ ने भी 4 टेस्ट में भारत के 19 विकेट झटके थे। ओ’कीफ के प्रदर्शन से भारत को पिछली सीरीज एक टेस्ट में हार भी झेलनी पड़ी थी। ऐसे में टीम इंडिया स्पिनर्स के खिलाफ इस बार किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती।
दो ग्राउंड पर करेंगे प्रैक्टिस
नागपुर में 4 दिनी ट्रेनिंग कैंप के दौरान भारतीय टीम शहर के 2 ग्राउंड पर प्रैक्टिस करेगी। पुराने और नए विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन के ग्राउंड पर। शुक्रवार को टीम ने पुराने ग्राउंड पर प्रैक्टिस की। बाद में टीम नए ग्राउंड पर प्रैक्टिस करेगी। नए ग्राउंड पर ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी को पहला टेस्ट खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट खेलेगा भारत
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 4 टेस्ट और 3 वनडे खेलने हैं। 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट शुरू होगा। फिर 17 फरवरी को दिल्ली में दूसरा, एक मार्च को धर्मशाला में तीसरा और 9 मार्च को अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेला जाएगा। टीम इंडिया 17, 19 और 22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे भी खेलेगी।
शुरुआती 2 टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (कीपर), केएस भरत (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.