धरने में आमने-सामने हुई फोगाट बहनें: बबिता- धरने में पहुंचा प्रियंका गांधी का सचिव संदीप छेड़छाड़ का आरोपी, विनेश बोलीं- साथ नहीं तो आंदोलन कमजोर मत करो
पानीपत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो और छेड़छाड़ के दो मुकदमे दर्ज हो गए हैं। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पहलवानों का धरना सातवें दिन भी जारी है। आज फोगाट बहनें ही एक-दूसरे के आमने-सामने हो गई है। दरअसल, शनिवार की सुबह धरने पर प्रियंका गांधी पहुंची थी। जिसकी एक फोटो बबिता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा कि प्रियंका वाड्रा अपने निजी सचिव संदीप सिंह को ले कर जंतर मंतर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने पहुंची हैं। लेकिन इस व्यक्ति पर खुद महिलाओं से छेड़छाड़ और एक दलित महिला को दो कौड़ी की औरत कहने जैसे तमाम आरोप लगे हैं।
जिसके जबाब में विनेश फोगाट ने लिखा कि अगर पीड़ित महिला पहलवालों के हक में नहीं खड़ी हो सकती तो बबीता बहन, आपसे हाथ जोड़कर विनती है कि हमारे आंदोलन को कमजोर तो मत करो। सालों लगे हैं महिला पहलवानों को अपने उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने में। आप भी महिला हैं और हमारा दर्द समझने की कोशिश करो।
बबिता का एक और ट्वीट
शून्य से उठकर शिखर तक पहुंचने वाले हम खिलाड़ी अपनी लड़ाई लड़ने में स्वयं सक्षम हैं। खिलाड़ियों के मंच को राजनीतिक रोटी सेकने का मंच नहीं बनाना चाहिए। कुछ नेता खिलाड़ियों के मंच से अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं। खिलाड़ियों को भी यह ध्यान रखना चाहिए हम किसी एक के नहीं समूचे राष्ट्र के हैं।
ट्वीट का जबाब देने वालों को बबिता कर रही ब्लॉक
महिला पहलवानों का सर्मथन करने वाले एक स्वतंत्र पत्रकार मंदीप पुनिया ने बबिता के सभी धरना विरोधी ट्वीट का कमेंट में जबाब देना शुरु किया। जिसके बाद बबिता ने उसे तत्काल ब्लॉक कर दिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.