देश कर रहा हॉकी टीम के लिए दुआएं: चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी हॉस्टल के टीवी हॉल में 21 हॉकी स्टिक को रंग-बिरंगे गुब्बारों के साथ सजा कर रखा, सुबह टीम को चीयर अप करेंगे
- Hindi News
- Local
- Chandigarh
- TV Hall 21 Of Chandigarh Defense Academy Hostel Decorated Hockey Sticks With Colorful Balloons, Will Cheer Up The Team In The Morning
चंडीगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल मैच को लेकर शुभकामनाऐं दे रहे चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के स्टूडेंटस। डेमो फोटो
- बेल्जियम से होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए उत्साह से भरे एकेडमी के स्टूडेंट्स
टोक्यो ओलिंपिक में पुरुषों की हॉकी टीम के धमाकेदार प्रदर्शन से अब हर एक भारतीय खुशी से झूम रहा है। मंगलवार को सुबह होने वाले भारत-बेल्जियम मैच को देखने के लिए शहर के लोगों ने खुशनुमा माहौल में तैयारी कर दी है।
शहर में सेक्टर-22 की चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स की ओर से कल सुबह मैच देखने के लिए अपने हॉस्टल के टीवी हॉल को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया है और उसके आसपास 21 हॉकी स्टिक को रखा गया है।
एकेडमी की कॉ-ऑडिनेटर भावना ने बताया कि ओलिंपिक की चोटी की 4 टीमों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहुंचना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल तक पहुंचने में पंजाब के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर पूरी टीम में एक नया जोश भर दिया है।
उन्होंने कहा कि कल के मैच में भी पूरे देश को उम्मीद है कि वे बेहतरीन प्रदर्शन कर देश को सोने का तमगा दिलाएंगें। एकेडमी के स्टूडेंट्स ने ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम को मुबारकबाद देते हुये कहा कि टीम स्वर्ण पदक के बहुत करीब पहुंच गए हैं। टीम को चीयर अप करने के लिए एकेडमी के स्टूडेंटस पूरी तरह से तैयार है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.