दुबई टी-20 लीग टीम खरीदेंगे शाहरुख खान: IPL की तर्ज पर UAE ला रहा है नई लीग; भारत से अंबानी और अडाणी लगाएंगे दांव, मैनचैस्टर यूनाइटेड भी रेस में
दुबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुबई में भी IPL के तर्ज पर टी-20 लीग खेली जानी है। जल्द ही अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस लीग का ऐलान कर सकता है। शाहरुख खान इस लीग का हिस्सा बनने वाले हैं। IPL और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में शाहरुख पहले ही टीम खरीद चुके हैं। ये उनकी तीसरी क्रिकेट टीम होगी। यूएई में बड़ी संख्या में शाहरुख के फैन हैं। इस कारण वो इस लीग में निवेश करने वाले हैं। क्रिकबज के अनुसार टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी, दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन किरण कुमार ग्रांधी, मैनचेस्टर यूनाइटेड और कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड के फाउंडर राजेश शर्मा लीग के लिए टीम खरीदने वाले हैं।
अडाणी समूह से भी टीम ECB की डील लगभग पक्की हो गई है। लीग को ICC से मान्यता भी मिल गई है और टूर्नामेंट का नाम UAE टी-20 लीग रखा गया है।
अडाणी समूह है तैयार
अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अडाणी समूह के करीबी सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच बातचीत आखिरी दौर में है और अगले हफ्ते तक टीम का ऐलान भी हो सकता है। ECB ने सीधे गौतम अडाणी से बात की है। छठी टीम के लिए आईपीएल के राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स सहित कई टीमों से बातचीत की जा रही थी। इंग्लैंड में लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ-साथ बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स से भी बातचीत की गई, लेकिन अब अडाणी समूह टीम खरीदने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जून-जुलाई में शुरू हो सकती है लीग
ECB जून-जुलाई में लीग की शुरुआत करना चाहती है। UAE में लोकल खिलाड़ियों की कमी है। इसलिए टूर्नामेंट काफी हद तक विदेशी खिलाड़ियों पर निर्भर रहेगा। लीग के सभी मैच रात में खेले जाएंगे। अमीरात बोर्ड ने टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार पहले ही 120 मिलियन अमरीकी डॉलर में 10 साल के लिए बेच दिए हैं।
मैनचेस्टर यूनाइटेड भी क्रिकेट मैदान में
इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिक ग्लेजर परिवार भी इस लीग में टीम खरीदने वाली है। इससे पहले ग्लेजर परिवार ने आईपीएल की 2 टीमों के ऑक्शन में भी भाग लिया था, लेकिन वे टीम खरीदने में सफल नहीं हुए थे। बता दें कि इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमें खेलने वाली हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.