दिसंबर तिमाही नतीजे: देश की टॉप-3 आईटी कंपनियों को 18 हजार करोड़ मुनाफा, 50 हजार से ज्यादा नौकरियां दीं
- Hindi News
- Business
- 18 Thousand Crore Profit To Top 3 IT Companies Of The Country, Gave More Than 50 Thousand Jobs
नई दिल्ली20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![दिसंबर तिमाही नतीजे: देश की टॉप-3 आईटी कंपनियों को 18 हजार करोड़ मुनाफा, 50 हजार से ज्यादा नौकरियां दीं दिसंबर तिमाही नतीजे: देश की टॉप-3 आईटी कंपनियों को 18 हजार करोड़ मुनाफा, 50 हजार से ज्यादा नौकरियां दीं](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/01/13/tcs_1642048162.jpg)
देश की तीन सबसे बड़ी आईटी कंपनियों TCS, इन्फोसिस और विप्रो ने बुधवार को दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए। TCS और इन्फोसिस के नतीजे तो उम्मीद से बेहतर रहे, जबकि विप्रो के मुनाफे में कमी आई है। बीती तिमाही के दौरान तीनों कंपनियों ने मिलकर 50,994 नई नौकरियां दीं। यानी ये तिमाही रोजगार के हिसाब से भी अच्छी रही।
बीती तिमाही तीनों कंपनियों को संयुक्त रूप से करीब 18 हजार करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। इसमें से आधे से अधिक 9,769 करोड़ रुपए का मुनाफा TCS को हुआ है। कंपनी ने बायबैक के अलावा प्रति शेयर सात रुपए के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। इन्फोसिस का मुनाफा 5,809 करोड़ रुपए रहा, जो उम्मीद से बेहतर है। विप्रो के राजस्व में तो 21% से अधिक का इजाफा हुआ, लेकिन कंपनी का मुनाफा साल दर साल आधार पर 8.67% घटकर 2419.8 करोड़ रुपए रह गया।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/01/13/69_1642046313.jpg)
तीनों कंपनियों का कुल ऑर्डर करीब 80 हजार करोड़ रुपए रहा
तीनों ही कंपनियां बीती तिमाही में नए ग्राहक और बिजनेस जोड़ने में कामयाब रहीं। तीनों कंपनियों का कुल ऑर्डर करीब 80 हजार करोड़ रुपए रहा। इसमें भी TCS को सबसे अधिक 56,240 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। वहीं, इन्फोसिस को 18,722 करोड़ और विप्रो को 4440 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 51 हजार नौकरियां दीं
आईटी कंपनियों के बिजनेस में विस्तार का सीधा असर रोजगार पर दिखाई दे रहा है। इस सेक्टर की तीनों टॉप कंपनियों ने मिलकर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 50,994 नई नौकरियां बांटी। इसमें सबसे अधिक 28 हजार 238 नई नौकरी TCS ने दी। इसी के साथ TCS के कुल कर्मचारियों की संख्या 5 लाख 56 हजार 986 हो गई है। इसमें से दो लाख महिलाएं हैं। कंपनी में महिला कर्मचारियों की तादाद तेजी से बढ़ रही है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.