दिल्ली पुलिस की पहलवानों पर दादागिरी: WFI चीफ बृजभूषण पर केस दर्ज होते ही देर रात धरना स्थल की काटी बिजली, ACP बोलें- जो करना है कर लो
अमन वर्मा, पानीपत2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुक्रवार रात को दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में दो FIR दर्ज की गई हैं। दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग रेसलर से यौन शोषण के मामले में बृजभूषण पर पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
वहीं, दूसरी FIR अन्य 6 महिला रेसलर्स के यौन शोषण के आरोप में दर्ज हुई है। इसके ठीक 1 घंटे बाद जब खिलाड़ी धरना स्थल पर खाना बैठे तो पुलिस ने वहां की बिजली काट दी। इतना ही नहीं, वहां खड़े पानी के टैंकरों को भी ले जाया गया। पब्लिक टॉयलेट को भी पुलिस ने वहां से दूसरी जगह भिजवा दिया।
जब बजरंग ने इस बारे में ACP को कॉल की, तो उन्होंने कहा कि जो करना है कर लो, अब तो ऐसा ही होगा। साथ ही कहा कि केस दर्ज हो गया है, अब वह वहां से धरना उठा लें। पुलिस ने धरना स्थल के चारों ओर बैरिकेड्स लगाकर खिलाड़ियों को नजरबंद कर दिया। मौके से मीडिया कर्मियों को भी निकाल दिया गया। धरना स्थल पर खिलाड़ी और कुछ समर्थक ही रह गए। जो अंधेरे में बिना बिजली के रात काटने को मजबूर हुए।
बजरंग ने साथियों को धरना स्थल पहुंचने की अपील की।
बजरंग ने किया आह्वान, सभी पहुंचे, किसान आंदोलन की तरह लड़ेंगे लड़ाई
जैसे ही दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के साथ दंबगाई दिखानी शुरू की। वैसे ही बजरंग पुनिया अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट से लाइव आए। उन्होंने अपने समर्थकों को आग्रह किया कि सभी अब दिल्ली जंतर-मंतर पर पहुंचे। क्योंकि अब यह लड़ाई किसान आंदोलन की तरह लड़नी पड़ेगी। पुलिस का रवैया बदल गया है। मौके पर पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया है। यहां न खाने को कुछ है, न पानी की व्यवस्था है। अब यहां से बिजली भी काट दी है।
अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में कार्रवाई बताएगी दिल्ली पुलिस
21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। केस ना दर्ज होने पर रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। यहां सुनवाई के दौरान पुलिस ने WFI अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही थी।
सुनवाई के दौरान रेसलर्स की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा- महिला रेसलर्स को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और रिटायर्ड जज इस केस की निगरानी करें। इस दलील पर अदालत ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पुलिस से अगले शुक्रवार तक हलफनामा दायर करने को कहा है। इसमें बताना होगा कि उसने क्या कदम उठाए। अगली सुनवाई 17 मई को होगी।
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने WFI अध्यक्ष पर दर्ज मुकदमों की लिस्ट भी लगाई है।
बृजभूषण ने कहा- मैं इस्तीफा देने को तैयार
उधर, WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार शाम न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। मैं कहीं भाग नहीं रहा हूं, मैं अपने घर में हूं। मैं दिल्ली पुलिस का सहयोग करूंगा। सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला होगा, मैं उसका पालन करूंगा। इससे पहले बृज भूषण शरण ने कहा था कि अगर धरना दे रहे पहलवान इस्तीफे से मानेंगे, तो मैं दे दूंगा। मगर, अपराधी बनकर नहीं दूंगा। अब ये कहेंगे कि इनका कार्यकाल तो खत्म हो गया है, अब इस्तीफे से क्या होगा। अगर ये खिलाड़ी धरने से उठकर वापस घर जाएं, अपनी प्रैक्टिस करें तो मैं इस्तीफा भिजवा दूंगा।
ओवरसाइट कमेटी के सामने 15 लड़कियों ने बताई थी आपबीती: विनेश
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर लगे आरोपों के मामले में अब 3 महीनों के अंतराल के बीच की कड़ियां खुलती जा रही है। दरअसल, पहलवानों ने जनवरी माह में अपना पहला धरना दिया था। इन तीन दिवसीय धरने में खेल मंत्रालय के आश्वासन पर धरना खत्म हुआ था।
23 अप्रैल से दोबारा शुरू हुए इस धरने में पहलवानों ने कई खुलासे किए हैं। इसी बीच पहलवान विनेश फोगाट ने एक और बड़ा खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ओवरसाइट कमेटी के आगे 15 लड़कियों ने आपबीती बताई थी। मगर, अध्यक्ष का डर इतना है कि सभी लड़कियां पुलिस थाने तक जाने की हिम्मत न जुटा पाई। अब पुलिस को 7 लड़कियों ने शिकायत दी थी। जिसमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान अपना फिटनेस रूटीन नहीं रोक रहे हैं। वे लगातार 3 दिन से सुबह प्रैक्टिस कर रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल जाएंगे जंतर-मंतर
इधर, दिल्ली पुलिस के FIR दर्ज करने की बात के बाद धरने की आगामी रणनीति पर आज फैसला लिया जाएगा। हालांकि खिलाड़ी शुक्रवार को ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे बृजभूषण के जेल जाने तक धरने पर बैठे रहेंगे। मगर, उन्होंने यह भी कहा था कि अब वे हर फैसला अपने बड़ों से पूछकर करेंगे। जोकि धरने में उनके साथ दिन-रात बैठे हुए हैं। शनिवार को धरना स्थल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने अगले हफ्ते कार्रवाई की रिपोर्ट की तलब
यौन शोषण के आरोपों पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज करने की बात कही है। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में यह बयान दिया है।
21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत 7 महिला रेसलर्स ने बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत की थी। केस ना दर्ज होने पर रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। सुनवाई के दौरान रेसलर्स की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा- महिला रेसलर्स को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और रिटायर्ड जज इस केस की निगरानी करें।
इस दलील पर अदालत ने दिल्ली पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पुलिस से अगले शुक्रवार तक हलफनामा दायर करने को कहा है। इसमें बताना होगा कि उसने क्या कदम उठाए। अगली सुनवाई 17 मई को होगी।
बृजभूषण शर्तों पर इस्तीफा देने को तैयार
इधर, WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा- अगर धरना दे रहे पहलवान इस्तीफे से मानेंगे, तो मैं दे दूंगा। मगर, अपराधी बनकर नहीं दूंगा। अब ये कहेंगे कि इनका कार्यकाल तो खत्म हो गया है, अब इस्तीफा से क्या होगा। अगर ये खिलाड़ी धरने से उठकर वापस घर जाएं, अपनी प्रैक्टिस करें तो मैं इस्तीफा भिजवा दूंगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.