दिल्ली ने 5 गेंद में 3 विकेट गंवाए: मुकेश ने आखिरी ओवर में 13 रन बचाए, सुंदर के थ्रो से पवेलियन लौटे मनीष पांडे; मोमेंट्स
हैदराबाद29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हरा दिया। होम ग्राउंड राजीव गांधी स्टेडियम पर हैदराबाद को आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी, लेकिन मुकेश कुमार ने वॉशिंगटन सुंदर और मार्को यानसेन के सामने 5 ही रन दिए और टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले दिल्ली ने मैच में 5 गेंदों पर 3 विकेट गंवाने के बाद वापसी की। वॉशिंगटन सुंदर के थ्रो ने सेट बैटर मनीष पांडे को पवेलियन भेजा। हेनरिक क्लासेन ने SRH से एकमात्र छक्का लगाया और फिलिप सॉल्ट पहली ही गेंद पर आउट हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. फिलिप सॉल्ट का गोल्डन डक
दिल्ली कैपिटल्स के लिए दूसरा मैच खेल रहे विकेटकीपर बैटर फिलिप सॉल्ट ने गोल्डन डक बनाया। वह मैच की तीसरी गेंद पर कैच आउट हो गए। हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने गुड लेंथ पर आउट स्विंगर फेंकी। बॉल फिलिप्स के बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन के हाथों में चली गई। इस तरह फिलिप्स अपना खाता नहीं खोल सके।
सॉल्ट दिल्ली में पृथ्वी शॉ की जगह ओपनिंग कर रहे थे। शॉ पिछले 6 मैचों से कुछ खास नहीं कर सके थे। इस कारण हैदराबाद के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला, लेकिन सॉल्ट भी मिले मौके को भुना नहीं सके।
फिलिप सॉल्ट दिल्ली के लिए पहली बार ओपनिंग कर रहे थे। वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए।
2. DRS में LBW हुए मिचेल मार्श
पहले ही ओवर में सॉल्ट का विकेट गंवाने के बाद मिचेल मार्श ने दिल्ली की पारी संभाली। लेकिन 5वें ओवर की चौथी बॉल थंगारसु नटराजन ने उनके पैड पर मारी। बॉलर ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट कह दिया। हैदराबाद ने आखिरी पलों में रिव्यू लिया। रिव्यू में मार्श LBW हो गए और उन्हें 25 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
ऐडन मार्करम ने अंतिम पलों में मिचेल मार्श को आउट करार दिए जाने के लिए रिव्यू लिया।
मिचेल मार्श रिव्यू में थंगारसु नटराजन की बॉल पर LBW हो गए।
3. दिल्ली ने 5 गेंदों में 3 विकेट गंवाए
पावरप्ले में मार्श और सॉल्ट के विकेट गंवाने के बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और सरफराज खान ने दिल्ली की पारी संभाली। लेकिन 8वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर हैदराबाद के वॉशिंगटन सुंदर ने वॉर्नर को कैच आउट कराकर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। इसी ओवर की चौथी गेंद पर सरफराज खान भी कैच आउट हो गए।
नए बैटर अमन खान ने पहली ही गेंद पर सुंदर को चौका लगा दिया, लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने भी कैच उठा दिया। इस तरह 8वें ओवर में दिल्ली को वॉशिंगटन सुंदर ने 5 रन देने में ही 3 झटके दे दिए।
सरफराज खान सुंदर के दूसरे शिकार बने।
वॉशिंगटन सुंदर ने एक ही ओवर में दिल्ली को 3 झटके दिए।
4. सुंदर के थ्रो ने मनीष पांडे को पवेलियन भेजा
19वें ओवर की दूसरी बॉल पर दिल्ली के मनीष पांडे ने स्क्वेयर लेग की दिशा में शॉट खेला। बाउंड्री पर वॉशिंगटन सुंदर ने मिसफील्ड की, लेकिन उन्होंने बॉल जल्दी ही उठाई और कीपर की ओर थ्रो फेंक दिया। 2 रन लेने की कोशिश में पांडे रनआउट हो गए। उन्होंने 34 रन बनाए।
मनीष के बाद 20वें ओवर में एनरिक नॉर्त्या और रिपल पटेल भी हेनरिक क्लासेन और उमरान मलिक की फील्डिंग के चलते रनआउट हो गए।
मनीष पांडेय ने बेहतरीन डाइव लगाई, लेकिन वे रन आउट हो गए।
5. क्लासेन ने SRH का एकमात्र छक्का लगाया
145 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद को मयंक अग्रवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन वह और पांचवें नंबर तक टीम के बाकी बैटर्स दूसरी पारी में कोई छक्का नहीं लगा सके। लेकिन विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने 17वें ओवर में एनरिक नॉर्त्या को कवर्स के ऊपर से छक्का लगाकर टीम के छक्कों का खाता खोल दिया।
क्लासेन 36 रन बनाकर 19वें ओवर में नॉर्त्या का ही शिकार हुए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
हेनरिक क्लासेन ने SRH की ओर से एकमात्र छक्का लगाया।
6. मुकेश कुमार का बेहतरीन आखिरी ओवर
145 रन के टारगेट के सामने हैदराबाद ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन बना दिए थे। वॉशिंगटन सुंदर और मार्को यानसेन के सामने आखिरी ओवर में 13 रन की जरूरत थी। दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुकेश कुमार को बॉल सौंप दी। उन्होंने ओवर में 5 ही रन दिए और अपनी टीम को 7 रन से जीत दिला दी।
मैच जीतने के बाद मुकेश कुमार को बधाई देते दिल्ली टीम के खिलाड़ी।
अब देखें मैच के कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…
24 रन की नॉटआउट पारी के दौरान शॉट खेलते वॉशिंगटन सुंदर।
13.25 करोड़ रुपए के हैरी ब्रूक दिल्ली के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर सके। वह 7 रन बनाकर एनरिक नॉर्त्या की गेंद पर बोल्ड हो गए।
हैदराबाद की ऑनर काव्या मरान अपनी टीम को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचीं।
मैच के दौरान स्टंप्स पर गिल्लियां लगाते दिल्ली के मिचेल मार्श और SRH के हेनरिक क्लासेन।
हैरी ब्रूक ने शानदार डाइविंग कैच लेकर डेविड वॉर्नर को पवेलियन भेजा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.