तीसरे दिन तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड: भारत का दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बनने से 3 विकेट दूर, हेडली को पीछे छोड़ा
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![तीसरे दिन तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड: भारत का दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बनने से 3 विकेट दूर, हेडली को पीछे छोड़ा तीसरे दिन तोड़ सकते हैं कपिल देव का रिकॉर्ड: भारत का दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बनने से 3 विकेट दूर, हेडली को पीछे छोड़ा](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/05/1_1646489532.jpg)
भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन के पास श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के तीसरे दिन कपिलदेव के रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। वह कपिलदेव के रिकॉर्ड से 3 विकेट पीछे हैं। अश्विन ने दूसरे दिन श्रीलंका के बल्लेबाज धनंजय डि सिल्वा को आउट करने के साथ ही वह न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली से आगे निकल गए हैं। इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी 8 विकेट के नुकसान पर 574 रन बनाकर घोषित की। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने 4 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं।
अश्विन विकेट लेने में 11वें स्थान पर पहुंचे
अश्विन ने मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन 2 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके साथ ही उनके टेस्ट करियर में 432 हो गए हैं। वह रिचर्ड हेडली के 431 विकेट से आगे निकल गए हैं। अब वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
वहीं भारतीय खिलाड़ियों में उनसे आगे कपिलदेव और अनिल कुंबले हैं। वह कपिल देव से केवल 3 विकेट पीछे हैं। कपिलदेव के 131 मैचों में 434 विकेट हैं। वहीं कुंबले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं। उनके 132 मैचों में 619 विकेट हैं। जबकि आर अश्विन के 85 मैचों में 432 विकेट हो चुके हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/05/aswin-107_1646489490.png)
इन रिकॉर्ड्स को सीरीज में छोड़ सकते हैं
अश्निन की नजरें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में श्रीलंका के रंगना हेराथ और कपिलदेव और साउथ अफ्रीका डेल स्टेन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने पर लगी है। वहीं श्रीलंका के दिग्गज रंगना हेराथ से 1 विकेट पीछे हैं। हेराथ के टेस्ट क्रिकेट में 433 विकेट हैं। वहीं कपिल देव के 435 और डेन स्टेन के 439 विकेट हैं। अश्निन चाहेंगे कि इस मैच या श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले आखिरी मैच में वह सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं।
अश्निन के टेस्ट में 12वीं फिफ्टी
मोहाली टेस्ट में आर अश्विन ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 82 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके भी लगाए। उन्होंने जडेजा के साथ शतकीय साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। अश्विन ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए 1000 रन भी पूरे किए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.