तीसरी सीरीज गुरुवार को हुई बंद: भारत बॉन्ड ETF को मिला 6 गुना रिस्पांस, 6,200 करोड़ रुपए जुटाए गए
मुंबई8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को 6.2 गुना का रिस्पांस मिला है। वित्तमंत्रालय के विनिवेश विभाग ने सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी दी है। इसे 6,200 करोड़ रुपए मिले हैं। जबकि इसका साइज 1 हजार करोड़ रुपए का था।
सोशल मीडिया पर दीपम ने दी जानकारी
डिपॉर्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक असेट मैनेजमेंट के सेक्रेटरी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा कि भारत बान्ड ETF को अच्छा रिस्पांस मिला है। यह तीसरा चरण था जिसकी मैच्योरिटी अप्रैल 2032 में होगी। इस कैटेगरी का कुल असेट अंडर मैनेजमेंट 55 हजार करोड़ रुपए के करीब है। एडलवाइस म्यूचुअल फंड इसका प्रबंधन करता है।
9 दिसंबर को बंद हुई सीरीज
भारत बॉन्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) की तीसरी सीरीज का न्यू फंड ऑफर (NFO) 9 दिसंबर को बंद हुआ। यह 15 अप्रैल 2032 में मैच्योर होगा। यह 10 साल वाला प्रोडक्ट है। भारत बान्ड ETF एक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है जो वर्तमान में केवल सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के ‘एएए’ रेटेड बॉन्ड में निवेश करता है। भारत बान्ड ETF की दूसरी सीरीज जुलाई 2020 में लॉन्च की गई थी और लगभग 11,000 करोड़ जुटाए गए थे। यह 3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था। वहीं दिसंबर 2019 में अपनी पहली सीरीज में ETF से करीब 12,400 करोड़ रुपए जुटाए गए थे।
2032 तक की रहेगी मैच्योरिटी
अगर आप मैच्योरिटी यानी 2032 तक इससे जुड़े रहेंगे तो आपको निवेश पर 6.87% का रिटर्न मिल सकता है। वहीं अगर आप बीच में इससे बाहर निकलते हैं तो आपको उस समय के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। हालांकि आगे चलकर ब्याज दरें बढ़ने पर ऐसे प्रोडक्ट में अगर कोई निवेशक आज निवेश करता है तो उसे घाटा हो सकता है। जबकि इस समय पूरी दुनिया में ब्याज दरें अगले कुछ समय में बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
एक साल में 4.25% का रिटर्न
पिछले एक साल में देखें तो भारत बॉन्ड ETF में 1 लाख का निवेश 1.04 लाख रुपए हुआ है। यानी एक साल में आपको 4.25% का फायदा हुआ है। आंकड़े बताते हैं कि एक साल में भारत बांड ईटीएफ ने 4.25% का रिटर्न दिया है। जबकि इसी समय में एसबीआई मैग्नम मीडियम ड्यूरेशन ने 4.32%, ICICI प्रूडेंशियल मीडियम टर्म बांड ने 5.76% और HDFC मीडियम टर्म डेट ने 5.37% का रिटर्न दिया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.