ढाई साल बाद पुणे के MCA स्टेडियम में पहुंचे दर्शक: पिछले डेढ़ महीने से चल रही थी तैयारियां, MCA को सबसे ज्यादा इसी स्टेडियम से मिलता है रेवन्यू
- Hindi News
- Local
- Maharashtra
- Preparations Were Going On For The Last One And A Half Months, MCA Gets Maximum Revenue From This Stadium
पुणे27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस बार मैच में सिर्फ 25% दर्शकों को आने की अनुमति थी। यह संख्या आने वाले दिनों में 50% होने वाली है।
IPL 2022 के 15वें सीजन का पांचवां मुकाबला मंगलवार को पुणे के MCA(महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन) स्टेडियम में आयोजित हुआ। पिछली बार निचले पायदान पर रहीं सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें पुणे में नए सीजन का पहला मैच खेल रहीं थीं। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर हुई और 210 रन बनाने वाली राजस्थान रॉयल्स टीम ने 61 रनों से सनराइजर्स को करारी शिकस्त दी है।
कोरोना संकट काल की वजह से तकरीबन ढाई साल बाद पुणे का एमसीए स्टेडियम दर्शकों के लिए खोला गया है। दर्शकों के उत्साह को दोगुना करने के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने खास तैयारियां की थी। इन तैयारियों पर एमसीए के सेक्रेटरी रियाज बागवान ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत करते हुए बताया कि हमने इस बार स्टेडियम में वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया है।
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी रियाज बागवान ने बताया कि इस बार मैच को खास बनाने के लिए हमने यहां वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया है।
पिछले डेढ़ महीने से चल रही थी इस मैच की तैयारी
रियाज बागवान ने बताया,’लॉकडाउन लगने के तकरीबन दो साल बाद यहां पर आईपीएल के मैच हो रहे हैं और दर्शकों की एंट्री हुई है। हालांकि, 25% की जो बाध्यता है इस वजह से यहां हाउस फुल नहीं होने वाला है। हमने इसी हिसाब से यहां तैयारियां की है। हम पिछले डेढ़ महीने से इस मैच की तैयारी कर रहे थे। पूरे स्टेडियम को हमने कांच की तरह चमकाया है।’
25 प्रतिशत कैपेसिटी के बावजूद स्टेडियम में तकरीबन 8 हजार से ज्यादा दर्शक मौजूद थे।
MCA को सबसे ज्यादा इसी स्टेडियम से मिलता है रेवन्यू
बागवान में आगे बताया,’यह स्टेडियम बेहद खास है और यहां जितने भी आईपीएल मैच हुए हैं वे सभी हाउस फुल रहे हैं। सिर्फ इस बार कोविड प्रोटोकॉल की वजह से दर्शक थोड़े कम आये हैं। MCA को सबसे ज्यादा रेवन्यू इसी स्टेडियम से मिलता है। कई फ्रेंचाइजी भी चाहती हैं कि यहां पर उनका मैच हो।’
देश का एकमात्र स्टेडियम जो साल भर किया जाता है मेंटेन
सेक्रेटरी रियाज बागवान ने बताया,’जब तमिलनाडु में ‘कावेरी जल विवाद’ हुआ था तो हमने रिकॉर्ड 6 दिनों में इस स्टेडियम को तैयार किया और सभी 6 मैचों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह देश का एकमात्र ऐसा स्टेडियम है, जिसे साल भर मेंटेन किया जाता है। यही कारण है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए हमें कोई दिक्कत नहीं होती है।’
मैच के दौरान दर्शकों को सोशल डिस्टेंसिंग में बैठाया गया था।
इस स्टेडियम में 37 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता
यह स्टेडियम पुणे के गहुंजे गांव में स्थित है। जो मुख्य शहर से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर है। एमसीए स्टेडियम को पहले सहारा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता था। हालांकि, बाद में कुछ विवाद हुए और अदालत की दखल के बाद इसका नाम बदल दिया गया। उस समय महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने इस स्टेडियम के नाम का राइट सहारा ग्रुप को 207 करोड़ रुपए में बेचा था। 2012 में बनकर तैयार हुए इस स्टेडियम में तकरीबन 37 हजार दर्शकों के बैठने का इंतजाम है। इस ग्राउंड पर पहला आईपीएल मैच अप्रैल 2012 में किंग्स इलेवन पंजाब और पुणे वॉरियर्स के बीच खेला गया था। इसका उद्घाटन तत्कालीन ICC अध्यक्ष और कृषि मंत्री शरद पवार ने 1 अप्रैल 2012 को किया था।
जीत में बाद राजस्थान रॉयल्स के दर्शक उत्साह में नजर आये।
अब तक यहां हुए 50 से ज्यादा मैच
इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच दिसंबर 2012 में भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 का हुआ था। यहां अब तक 38 आईपीएल, 4 टी20 इंटरनेशनल 2 टेस्ट और 7 वनडे खेले जा चुके हैं। 14 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अंतिम मुकाबला होगा।
पिछले डेढ़ महीने से चल रहीं थी स्टेडियम में तैयारियां।
IPL 2022 में यहां खेले जाने वाले मैच
- 29 मार्च 19:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
- 2 अप्रैल 19:30 बजे- गुजरात टाइटन्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- 6 अप्रैल 19:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस
- 9 अप्रैल 19:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम मुंबई इंडियंस
- 13 अप्रैल 19:30 बजे- मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स
- 17 अप्रैल 19:30 बजे- गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 20 अप्रैल 19:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
- 22 अप्रैल 19:30 बजे- दिल्ली कैपिटल्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
- 26 अप्रैल 19:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स
- 29 अप्रैल 19:30 बजे- पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
- 1 मई 19:30 बजे- सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 4 मई 19:30 बजे- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
- 7 मई 19:30 बजे- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
- 10 मई 19:30 बजे- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स
- 14 मई 19:30 बजे- कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
स्टेडियम में खास बायो बबल तैयार किया गया था।
मैच को लेकर सुरक्षा के इंतजाम
पुणे में हुए IPL के पहले मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पिंपरी चिंचवाड़ और पुणे ग्रामीण पुलिस के तकरीबन एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी स्टेडियम के आसपास तैनात किए गए थे। इसके अलावा VVIP गेस्ट और प्लेयर्स की सुरक्षा के लिए अलग से अरेंजमेंट किए गए। स्टेडियम के अंदर ‘बायो बबल’ जोन तैयार किया गया था। इसमें एक हिस्से से दूसरे- हिस्से में जाना लगभग असंभव था। ऑर्गनाइजर्स ने भी प्राइवेट सिक्योरिटी का कड़ा इंतजाम किया है। इसके अलावा पूरे इलाके में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.