ट्रोल हुए शुभमन गिल: एलन मस्क से की स्वीगी को खरीदने की अपील, एक यूजर ने लिखा-वह अब भी आपकी टी-20 वाली बैटिंग से तेज है
मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद उनसे लोग सोशल मीडिया पर दूसरी कंपनियों की अपील कर रहे हैं। अब भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल भी मस्क से कंपनी खरीदने की अपील करने वालों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। गिल ने मस्क से स्वीगी को खरीदने का अनुरोध कर दिया। जिसके बाद लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं स्वीगी ने भी उनके पोस्ट पर तुरंत जवाब दिया।
दरअसल युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने गुरुवार रात 11 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने एलन मस्क को भी टैग किया। गिल ने अपने पोस्ट में लिखा एलन मस्क, कृपया स्वीगी को खरीद लीजिए, जिससे वह डिलीवरी समय पर करे।
फैन्स ने किया ट्रोल
गिल के इस पोस्ट के बाद फैन्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। गिल ने इस सीजन में गुजरात टाइंटस की ओर से खेलते हुए 8 मैचों में 28.63 की औसत से 229 रन बनाए हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 142.24 है। एक यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा ‘वह (स्वीगी) अब भी आपकी टी-20 वाली बैटिंग से ज्यादा तेज हैं’। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि शुभमन का स्ट्राइक रेट इस सीजन में किंग कोहली (विराट कोहली) से बेहतर नहीं है।
स्वीगी ने भी दिया तुरंत जवाब
बेशक गिल के पोस्ट पर मस्क का कोई जवाब नहीं आया हो, मगर स्वीगी ने जवाब में कई पोस्ट किए। एक पोस्ट में स्वीगी ने लिखा कि हाय शुभमन, ट्विटर या कोई ट्विटर नहीं, हम बस चाहते हैं कि आपके आर्डर के साथ सब कुछ सही हो( अगर आपने आर्डर किया हो)। अपने डिटेल्स के साथ डीएम में हमसे मिलें, हम तेजी से काम करेंगे। वहीं उसके बाद किए पोस्ट में लिखा आपका मैसेज मिल गया है।
शुभमन को गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ में खरीदा था
शुभमन गिल को IPL मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 8 करोड़ में खरीद था। शुभमन ने अब तक खेले 8 मैचों में 2 हाफ सेंचुरी भी लगा चुके हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 96 और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली है। वहीं, इस सीजन में वह दो बार बगैर खाता खोले भी आउट हुए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.