टॉय इंडस्ट्री में बढ़ेगा रिलांयस का दबदबा: इटली की टॉय कंपनी में 40% हिस्सेदारी खरीदेगा RBL, खबर के बाद शेयर में शानदार तेजी
- Hindi News
- Business
- RBL Will Buy 40% Stake In Italy’s Toy Company, Reliance’s Stock Rises After The News
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आने वाले दिनों में रिलायंस का टॉय इंडस्ट्री में दबदबा बढ़ेगा। रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (RBL) ने भारत में टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस के इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए प्लास्टिक लेग्नो SPA के साथ जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट साइन किया है।
इसके जरिए RBL को भारत में प्लास्टिक लेग्नो के टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस की 40% हिस्सेदारी मिलेगी। प्लास्टिक लेग्नो SPA का ओनर इटली का सुनिनो ग्रुप है, जो यूरोप में करीब 25 सालों से टॉय मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस में है।
रिलायंस के शेयर में 3% से ज्यादा की तेजी
इस खबर के बाद गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर 94.80 रुपए या 3.60% बढ़कर 2,728.30 रुपए पर बंद हुए। ये 2,634 रुपए पर खुले थे और कारोबार के दौरान इसने 2,732.45 रुपए का उच्चतम और 2,634.00 रुपए का निचला स्तर बनाया। बुधवार को ये 2,633.50 रुपए पर बंद हुआ था।
ग्रुप ने 2009 में शुरू किया था भारत में कारोबार
सुनिनो ग्रुप ने 2009 में भारत में अपना कारोबार शुरू किया था। रिलायंस रिटेल वेंचर्स के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी RBL की टॉय इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ है। उसके पोर्टफोलियो में हैमलीज और घरेलू टॉय ब्रांड – रोवन शामिल हैं।
2019 में RBL ने ब्रिटिश टॉय रिटेलर हैमलीज का अधिग्रहण करके इंटरनेशनल मार्केट में अपना कदम रखा था। हैमलीज के पास 15 देशों में 213 स्टोर्स हैं। भारत में यह टॉय स्टोर्स की सबसे बड़ी चेन है। पिछले 5 सालों में, RBL ने होमग्रोन इंडियन डिजाइनर ब्रांड में भी निवेश किया है।
जॉइंट वेंचर नए दरवाजे खोलेगा
RBL के प्रवक्ता ने कहा कि ‘वर्ल्ड क्लास टॉय मैन्युफैक्चरिंग में प्लास्टिक लेग्नो का एक्सपीरिएंस और ग्लोबल टॉय रिटेल इंडस्ट्री में हमारी मजबूत पैठ नए दरवाजे खोलेगी। इससे देश में एक मजबूत टॉय मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बनेगा।’
सुनिनो ग्रुप के को-ओनर सुनिनो पाओलो ने कहा, ‘इस जॉइंट वेंचर में पार्टनर के रूप में RBL का होना हमारे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। हमें विश्वास है कि टॉय प्रोडक्शन में प्लास्टिक लेग्नो का अनुभव और हैमली की व्यावसायिक पहुंच, जॉइंट वेंचर कंपनी को ज्यादा ऊंचाई और सफलता हासिल करने में मदद करेगी।’
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.