टॉप-5 में वैगनआर नंबर-1: 31 दिन में इसकी 24634 यूनिट बिकीं; टाटा की नेक्सन, मारुति की बलेनो और स्विफ्ट भी इसके आगे फेल
नई दिल्ली10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मारुति की वैगनआर मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। इसके सामने कई लग्जरी कार भी फीकी पड़ गईं। ऑल न्यू वैगनआर रिलीज होने के बाद से इसकी डिमांड लगातार बनी हुई है। बीते महीने इसकी डिमांड में 31% की इयरली ग्रोथ देखने को मिली। टॉप-5 कारों की लिस्ट में मारुति के 4 मॉडल शामिल रहे। इसमें वैगनआर के साथ डिजायर, बलेनो और स्विफ्ट है। वहीं, टाटा नेक्सन भी इस लिस्ट में शामिल रही।
बीते महीने मारुति ने वैगनआर की 24,634 यूनिट बेची। सालाना आधार पर उसे 31% की ग्रोथ मिली। बीते साल मार्च में कंपनी ने 18,757 यूनिट बेची थीं। इसी तरह डिजायर की सालाना आधार पर 63% ग्रोथ के साथ 18,623 यूनिट बेचीं। बलेनो की डिमांड में सालाना आधार पर 32% की कमी रही है, इसके बाद भी इसकी 14,520 यूनिट बिकीं। नेक्सन में 65% की सालाना ग्रोथ रही। सालाना आधार पर 37% की गिरावट के बाद भी स्विफ्ट 13,623 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवें नंबर पर रही।
वैगनआर का इंजन और इंटीरियर
- वैगनआर में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर ks एडवांस K-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिए गए हैं। कूल्ड ऐग्जास्ट गैस रीसर्क्युलेशन (EGR) के साथ डुअल जेट, डुअल VVT टेक्नोलॉजी व्हीकल को ज्यादा माइलेज देने में मदद करती है। यह पेट्रोल और S-CNG दोनों ऑप्शन में मिलती है।
- मारुति सुजुकी के मुताबिक 1.0 लीटर इंजन पेट्रोल (VXI AGS) इंजन 25.19 Kmpl तक का माइलेज देता है। इसका CNG वैरिएंट 34.05 किमी/किग्रा का माइलेज देता है। कंपनी के अनुसार, फैक्ट्री-फिटेड S-CNG ऑप्शन अब LXI और VXI दोनों वैरिएंट में मिलती है।
- वैगनआर में स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 4 स्पीकर के साथ आता है। कार में हिल-होल्ड असिस्ट दिया है, जो झुकी हुई ढलानों पर और स्टॉप-स्टार्ट ट्रैफिक में कार को पीछे लुढ़कने से रोकता है। इसमें डायनेमिक अलॉय व्हील्स के साथ डुअल-टोन एक्सटीरियर मिलता है।
वैगनआर के सेफ्टी फीचर्स
इसमें डुअल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.