टी-20 सीरीज में दर्शकों की एंट्री: भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टी-20 सीरीज में दर्शकों की शोर से गूंजेगा ईडन गार्डन्स; 50 हजार लोग देख सकेंगे मैच
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs West Indies: West Bengal Government Gives Nod To 75 Per Cent Attendance For T20Is In Eden Gardens
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बंगाल सरकार ने स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों की एंट्री को दी मंजूरी।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में 16 फरवरी से खेले जाने वाले टी-20 सीरीज के लिए बंगाल सरकार ने स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री की इजाजत देदी है। 3 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 16 फरवरी को खेला जाना है। वहीं बाकी के दोनों मैच भी यहीं पर होने हैं। बंगाल सरकार ने खेलों को लेकर जारी नोटिफिकेशन में 75 फीसदी दर्शकों की स्टेडियम में प्रवेश की इजाजत दी है। ऐसे में ईडन गार्डन्स में 50 हजार दर्शक मैच का मजा ले सकेंगे।
सोमवार को राज्य सरकार की ओर से खेलों को लेकर जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी इनडोर और आउट डोर स्पोर्ट्स में 75 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति होगी। ये तादाद स्टेडियम की क्षमता के अनुसार होगा।
CAB ने किया फैसले का स्वागत
इससे पहले पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज के तीसरे मैच के लिए बंगाल सरकार ने 70 प्रतिशत दर्शकों को एंट्री के लिए मंजूरी दी थी। बंगाल सरकार की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए दर्शकों की एंट्री देने पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बंगाल सरकार को इसके लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, हम इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आीाारी हैं। हम स्पोर्ट्स स्टेडियम में 75 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति देने के लिए चीफ सेक्रेटरी का भी शुक्रिया अदा करते हैं।
कोरोना के चलते बदला गया शेड्यूल
वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी और टी-20 सीरीज के साथ खत्म होगी। पहले 3 टी-20 मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज के सभी मैच अलग-अलग शहरों में खेले जाने थे, यानी की 6 शहरों में मैच होने थे। लेकिन कोरोना के चलते वेस्टइंडीज के दौरे को 2 शहरों तक सीमित कर दिया गया। वनडे सीरीज के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6, 9 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। जबकि टी-20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.