टी-20 वर्ल्ड कप 2022 की दूसरी हैट्रिक: आयरलैंड के जोशुआ लिटिल टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले छठे खिलाड़ी बने
पर्थ3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे मैच में आयरलैंड के गेंदबाज लिटिल जोशुआ ने इस टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक ली। उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रमुख बल्लेबाजों केन विलियमसन, जेम्स नीशम और मिचेल सेंटनर को पवेलियन की राह दिखाई। उनसे पहले इस वर्ल्ड कप में UAE के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली थी। लिटिल ने यह कमाल 19वें ओवर में किया, जिससे 200 रन की ओर आसानी से बढ़ती दिख रही न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 185/6 का स्कोर ही बना पाई।
जोशुआ टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज
जोशुआ टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।
अब देखें कैसे लिया विकेट
पहला विकेट- केन विलियमसन मिडिल और लेग स्टंप के बीच आती 19वें ओवर की दूसरी गेंद को स्क्वायर लेग में खेलना चाहते थे, पर सही टाइम नहीं होने की वजह से गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं लगी और गेंद बैकवर्ड स्क्वायर में फील्डिंग कर रहे डेलानी के हाथों में चली गई। जिसे बिना गलती किए डेलानी ने लपक लिया और विलियमसन को पवेलियन की राह दिखाई।
दूसरा विकेट- इसके बाद 19वें ओवर की तीसरी गेंद लेग स्टंप पर की थी, जेम्स नीशम गेंद को समझ नहीं पाए और गेंद उनके पैड पर लगी। अंपायर ने LBW दे दिया। वहीं नीशम ने DRS लिया। बॉल ट्रैकर से साफ हुआ कि गेंद मिडिल और लेग स्टंप के बीच थी। अंपायर का फैसला सही था। नीशम को पवेलियन लौटना पड़ा।
तीसरा विकेट-19वें ओवर की चौथी गेंद पर लिटिल ने मिचेल सेंटनर को LBW आउट कर टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी पहली हैट्रिक ली।
टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिश खिलाड़ी
जोशुआ टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिश खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में कर्टिस कैंफर ने 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए थे।
इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
जोशुआ टी-20 इंटरनेशनल में इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने नेपाल के संदीप लामिछाने को पीछे छोड़ दिया। संदीप के 38 विकेट हैं, जबकि जोशुआ के 39 विकेट हो गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.