टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद रोई कप्तान हरमनप्रीत कौर: मैच के बाद चश्मा लगाया; कहा – मैं नहीं चाहती कि देश मुझे रोता हुआ देखें
केप टाउन6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरूवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में 5 रन से हार मिली। इसी के साथ भारत वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन आखिरी में वे रनआउट हो गईं और टीम को मैच नहीं जीता सकी।
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर कमेंट्रेटर अंजुम चोपड़ा को गले लगा कर रोते हुए नजर आई। टीम की प्लेयर हरलीन देओल ने उनके आसूं पोछे। ICC ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान हरमनप्रीत भावुक हो गईं और उन्होंने अपने आंसू छिपाने के लिए चश्मा पहन लिया और कहा – मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मुझे रोता हुआ देखें।
हरमनप्रीत ने 34 में 52 रन बनाए।
हरमनप्रीत ने टीम को उम्मीद दी- अंजुम चोपड़ा
हरमनप्रीत से मुलाकात के बाद अंजुम चोपड़ा ने कहा – मैं टीम की कप्तान को इस समय सिर्फ सहानुभूति दे सकती हूं। हम दोनों के लिए यह इमोशनल मोमेंट है। भारत बहुत बार भारत सेमीफाइनल में पहुंचा है और हारा भी है। लेकिन, हरमनप्रीत ने बहुत चैलेंज फेस किए। तबियत खराब होने के बावजूद वे खेली और टीम को जीत की उम्मीद दी।
हरमनप्रीत के रनआउट ने मैच पलटा
हरमनप्रीत कौर 15वें ओवर में 52 रन बनाकर रन आउट हुईं। यहीं से पूरा मैच पलट गया। ओवर की चौथी बॉल पर दूसरा रन लेने की कोशिश में हरमनप्रीत कौर का बैट पिच में अटक गया। वह रन पूरा नहीं कर पाईं और ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलिसा हीली ने गिल्लियां उड़ा दीं। रिप्ले में हरमन आउट नजर आईं। हरमन के विकेट के बाद भारत को 32 बॉल पर 40 रन की जरूरत थी। टीम 34 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई।
हरमनप्रीत का बैट पिच में अटक गया, जिस कारण वें समय पर रन पूरा नहीं कर सकी।
5 रन से हारा भारत
केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रन बनाए। शिखा पांडेय ने दो विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला।
जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी। टीम ने एक समय 28 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन) और जेमिमा रोड्रिग्ज (43 रन) ने चौथे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप कर भारतीय उम्मीदों को जीवित रखा, लेकिन ऐन मौके पर जेमिमा कैच और फिर हरमनप्रीत रनआउट हो गईं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.