टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत Vs न्यूजीलैंड: सेमीफाइनल के लिए अहम मुकाबला, 18 साल से ICC इवेंट्स में कीवियों से नहीं जीती टीम इंडिया
दुबई4 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमों को अपने-अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। लिहाजा यह मुकाबला एक तरीके से क्वार्टर फाइनल सरीखा बन गया है। जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए अंतिम चार में पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
18 साल में ICC इवेंट्स में पहली जीत का इंतजार
भारत को न्यूजीलैंड के ऊपर किसी ICC इवेंट में 2003 के बाद से कोई जीत नहीं मिली है। पिछले वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल (2019) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (2021) में भारत को न्यूजीलैंड ने ही हराया था। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का दो बार सामना हुआ है और दोनों ही बार न्यूजीलैंड ने ही जीत हासिल की थी।
दोनों टीमें इस मैच में यह जानती हैं कि वे अपने पहले मैच में काफी अच्छा नहीं खेल पाई। हालांकि, दोनों ने इन हार से कई सबक़ लिए होंगे। विराट कोहली और केन विलियम्सन को अब पता चल गया होगा कि जीत का सबसे अच्छा मौका सुनिश्चित करने के लिए उन्हें क्या करना हाेगा। भारत के लिए जरूरी है कि शुरुआत में विकेट नहीं गंवाए। इसलिए पावरप्ले में भारत सतर्क खेल दिखा सकता है।
कीवी टीम ने किया था एक्सपेरिमेंट
न्यूज़ीलैंड ने पहले मैच में बल्लेबाजी क्रम के साथ प्रयोग किया था। ओपनर डेरिल मिचेल और नंबर 4 पर जेम्स नीशम पाकिस्तान के ख़िलाफ नहीं खेले। इससे टीम को नुक़सान हुआ। डेथ ओवर आने पर क्रीज पर उनके पास कोई बड़ा फ़िनिशर नहीं था।
टीम न्यूजः पंड्या के गेंदबाजी करने की उम्मीद
हार्दिक पंड्या ने फिर से नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है। अगर पंड्या गेंदबाजी करते हैं तो वर्ल्ड कप में भारत के आगे बढ़ने की उम्मीद को सहारा मिल सकता है। पंड्या के गेंदबाजी करने से कप्तान विराट कोहली के पास 6 गेंदबाजी ऑप्शन होंगे। इससे अगर किसी एक गेंदबाज का बुरा दिन रहा तो परेशानी कम होगी।
डेवॉन कॉनवे पर रहेंगी नजरें
डेवॉन कॉनवे ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की है। वे साउथ अफ्रीका छोड़ न्यूजीलैंड में आकर क्रिकेटर बने। इसका नतीजा यह था कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अपने पहले वर्ष के भीतर उन्होंने एक वर्ल्ड टाइटल (टी-20 वर्ल्ड कप) जीता। वे अब दूसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप की तलाश में हैं।
सबसे बड़ा सवाल-क्या शार्दूल को मिलेगा मौका
भारतीय टीम आम तौर पर प्लेइंग-11 में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं करती है। फिर भी उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले के लिए भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर शार्दूल ठाकुर को मौका मिल सकता है। हालांकि, इससे जुड़ा कोई संकेत भारतीय टीम मैनेजनेंट ने मैच से पहले नहीं दिया था।
फिट हैं मार्टिन गुप्टिल
न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच में फील्डिंग नहीं की थी, लेकिन वे शनिवार को प्रैक्टिस में दिखे और उम्मीद है कि वे भारत के खिलाफ खेलेंगे। एडम मिल्ने और टिम साउदी में से किसी एक को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है।
पहले फील्डिंग करना हो सकता है फायदेमंद
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने इस साल दुबई में खेले गए 18 टी-20 मैचों में से 14 में जीत हासिल की है। इसलिए मुमकिन है कि टॉस जीतने वाले कप्तान पहले फील्डिंग करना पसंद करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.