टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम घोषित: दासुना शनाका को मिली कमान, चोटिल दुष्मंता चमीरा और लाहिरू कुमारा को भी मौका
नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में कई देशों की टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में श्रीलंका ने भी शुक्रवार को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।
श्रीलंका ने 15 सदस्यीय टीम में दुष्मंता चमीरा और लाहिरू कुमारा को भी शामिल किया है, लेकिन इसके लिए उन्हें टूर्नामेंट से पहले खेल के लिहाज से पूरी तरह फिट होना होगा। वहीं रिजर्व खिलाड़ी में से केवल अशेन बंडारा और प्रवीण जयविक्रमा ही टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
श्रीलंका की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में एशिया कप 2022 की टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ियों के नाम हैं। तेज गेंदबाज चमीरा की टखने की चोट अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। उनकी वापसी उनकी रिकवरी पर टिकी हुई है। यही शर्त लाहिरू कुमारा के साथ भी है। ऐसे में टीम के पास मदुशंका, प्रमोद मदुशन और चमिका करुणारत्ने जैसे तेज गेंदबाजों के रूप में पर्याप्त ऑप्शन हैं।
एशिया कप 2022 का विजेता है श्रीलंका
11 सितम्बर को हुए एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरी थी। श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को 171 रनों का टारगेट दिया था। प्लेयर ऑफ द मैच रहे भानुका राजपक्षे ने 157.77 के स्ट्राइक रेट से 71 रन बनाए। राजपक्षे की पारी की बदौलत ही श्रीलंकाई टीम 170 रन का स्कोर बना सकी। राजपक्षे की अर्धशतकीय पारी में 9 बाउंड्री लगाई। इसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने पूरे टूर्नामेंट में बैट और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। 25 साल के इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में 66 रन बनाए और 9 विकेट भी हासिल किए। फाइनल में उनके 3 विकेट ने पूरा मैच ही बदल दिया।
ये है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम:
दासुन शनाका (कैप्टन), दानुष्का गुणातिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वनिंदु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन
रिजर्व खिलाड़ी:
अशेन बंडारा, प्रवीण जयविक्रमा, दिनेश चांदीमल, बिनुरा फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.