टी-20 में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ा रनचेज: सूर्या पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान; टॉप रिकॉर्ड
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Australia 1st T20I Match Record; Suryakumar Yadav|Rinku Singh }|Ishan Kishan|Josh Inglis
विशाखापट्टनम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 2 विकेट की रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।
विशाखापट्टनम में गुरुवार को भारतीय बल्लेबाजों ने 209 रन का टारगेट 20वें ओवर की आखिरी बॉल में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 42 बॉल पर 80 रन की पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 58 रन बनाए। इस मुकाबले के दौरान कई रोचक फैक्ट और रिकॉर्ड देखने को मिले।
गायकवाड डायमंड डक होने वाले तीसरे भारतीय बैटर
भारतीय ओपनर ऋतुराज गायकवाड डायमंड डक हुए। दरअसल, वे पहले ही ओवर में रनआउट हुए। वे डायमंड डक होने वाले पहले भारतीय ओपनर हैं। उनसे पहले, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 2016 में और स्पिनर अमित मिश्रा 2017 में डायमंड डक हो चुके हैं। जब कोई बल्लेबाज बिना कोई बॉल खेले आउट होकर पवेलियन लौट जाता है, तो उसे डायमंड डक कहते हैं।
गायकवाड पहले ही ओवर में कन्फ्यूजन के कारण रनआउट हो गए।
भारत का कंगारुओं के खिलाफ सबसे बड़ा रनचेज
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टी-20 का सबसे बड़ा रनचेज किया है। इससे पहले, सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड 202/4 रन का था, जो भारत ने 2013 में राजकोट में किया था।
सूर्या पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
सूर्यकुमार यादव अपनी कप्तानी के डेब्यू मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बने हैं। उन्होंने 80 रन की पारी खेली। सूर्या ने केएल राहुल के रिकॉर्ड को तोड़ा। केएल राहुल ने दुबई में 08 सितंबर 2022 को एशिया कप मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 62 रन बनाए थे।
भारत ने सबसे ज्यादा 27वीं बार बनाए 200+ रन, इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की बराबरी पर आया ऑस्ट्रेलिया
टीम इंडिया ने टी-20 में सबसे ज्यादा 27 बार 200+ का स्कोर बनाया। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने 18वीं 200+ का स्कोर किया। कंगारू टीम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 200 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली टीमों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गई है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने भी 18-18 बार 200 पार का स्कोर किया है।
भारत ने 5वीं बार चेज किया 200+ का स्कोर
भारतीय टीम ने टी-20 में सबसे ज्यादा 5वीं बार 200+ का स्कोर चेज किया है। टीम ने साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा है। साउथ अफ्रीका ने 4 बार 200+ का टारगेट चेज किया है। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया 3-3 बार ऐसा कर चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 8वां टी-20 शतक, साउथ अफ्रीका की बराबरी पर आया
ऑस्ट्रेलियाई बैटर जोश इंग्लिस ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 50 बॉल पर 110 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से 8वां टी-20 शतक आया है। एक टीम की ओर से सबसे ज्यादा शतकों की सूची में ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका की ओर से भी 8 शतक लग चुके हैं।
इंग्लिस टी-20 शतक जमाने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई बैटर
जोश इंग्लिस टी-20 इंटरनेशनल में शतक जमाने वाले 5वें ऑस्ट्रेलियाई बैटर बने हैं। उनसे पहले, ग्लेन मैक्सवेल 3, एरन फिंच 2, डेविड वॉर्नर एक और शेन वॉटसन एक शतक जमा चुके हैं।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
बेन स्टोक्स IPL 2024 नहीं खेलेंगे:वर्कलोड और फिटनेस मैनेजमेंट के कारण लिया फैसला, CSK ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वर्कलोड और फिटनेस मैनेजमेंट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL) में नजर नहीं आएंगे। उनकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को घोषणा की। 2023 में चेन्नई ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। स्टोक्स ने CSK से केवल 2 ही मैच खेले थे। पूरी खबर…
रिंकू का आखिरी-बॉल पर छक्का, नो-बॉल के कारण काउंट नहीं:गायकवाड डायमंड डक हुए, स्मिथ स्कूप शॉट खेलकर रनआउट; टॉप मोमेंट्स
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 विकेट से जीता। विशाखापट्टनम में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 208 रन बनाए। 209 रन का टारगेट भारत ने 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर 8 विकेट पर हासिल कर लिया। पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.