टीम इंडिया जीतेगी वर्ल्ड कप: कमेंटेटर जतिन सप्रू भास्कर से बोले- अर्शदीप हैं भारत के एक्स फैक्टर
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
23 अक्टूबर को भारत टी-20 वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने वाला है। इस मैच पर हर किसी की नजर टिकी हुई है। टी-20 वर्ल्ड कप में इंडिया-पाकिस्तान राइवलरी के अलावा ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बदले हुए बॉलिंग और बैटिंग लाइनअप के साथ टीम इंडिया टॉप-4 में जगह बना पाएगी। वहीं, टूर्नामेंट में टॉप-4 में बाकी टीमें कौन सी होंगी। इसी विषय पर भारतीय कमेंटेटर और स्पोर्ट्स एंकर जतिन सप्रू ने भास्कर से बातचीत की। आप भी पढ़िए…
सवाल- क्या भारत पाकिस्तान को हरा पाएगा?
जवाब- पाकिस्तान ने पिछले वर्ल्ड कप में जो मैच जीता उसके बाद उनकी टीम में बहुत विश्वास आ गया है। अच्छी बात ये हुई है कि एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान का दो बार आमना-सामना हुआ है। दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं।
टीम इंडिया प्रेशर ज्यादा महसूस करेगी क्योंकि पाकिस्तान के साथ पिछला मैच हम हार गए थे। याद रखना जरूरी है कि मैदान पर दो टीमें उतरती हैं और दोनों ही टीमें जीतने के लिए उतनी ही मेहनत करती हैं।
टी-20 फॉर्मेट में मार्जिन बहुत कम होता है। बाकी फॉर्मेट लंबे होते हैं ऐसे में जीत उस टीम की होती है जो ओवरऑल बेहतर है। टी-20 में मार्जिन कम होने से 2 बैक-टू-बैक विकेट या 2 खराब ओवर से पूरा मैच पलट जाता है। मुझे लगता है कि मेलबर्न पर उस दिन एक अलग माहौल होगा। भारत-पाकिस्तान का ये मैच एक यादगार मैच होने वाला है।
जतिन वर्ल्ड कप की कॉमेंट्री के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं। रोहित शर्मा के साथ उन्होंने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सवाल- टीम इंडिया के बैटिंग लाइनअप के बारे में क्या कहेंगे?
जवाब- फॉर्म के लिहाज से टीम बहुत मजबूत है। हमारे पास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की पिच पर खेलने का अनुभव है। विराट बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। वो दूसरी पारी में टारगेट चेज करना जानते हैं। उनका ऑस्ट्रेलिया से भी खास नाता है।
जतिन स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के लिए काम करते हैं। वो विराट कोहली को अपना अच्छा दोस्त बताते हैं।
सूर्यकुमार यादव भी उभर के आए हैं। केएल राहुल ने भी रफ्तार पकड़ ली है। हार्दिक पंड्या की बात करें तो मैच में उनका 5वें नंबर पर खेलना टीम के हित में जा रहा है। जब पंड्या 6वें या 7वें नंबर पर खेलते थे तो उन्हें ये बात ध्यान में रखनी होती थी कि उनके बाद ज्यादा बैटिंग नहीं है।
कोई फिनिशर जब शॉट खेलता है तो उसमें रिस्क भी होता है। ऐसे में वो सोचता है कि रिस्क लेना चाहिए या नहीं। यही स्थिति पंड्या के साथ थी। अब हार्दिक जब 5वें नंबर पर आते हैं तो वो जानते हैं कि उनके बाद भी बल्लेबाज हैं। ऐसे में वो ऐसे शॉट भी खेल लेते हैं जिनमें थोड़ा रिस्क हो।
पंड्या 5वें नंबर पर टीम को एक अलग दिशा देते हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया में वो एक बड़ा रोल प्ले करते नजर आएंगे।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ जतिन सप्रू, विराट कोहली फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में…
सवाल- टीम इंडिया की बॉलिंग को लेकर आप क्या सोचते हैं?
जवाब- भारत के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है, लेकिन वर्ल्ड कप तभी यादगार बनेगा जब टीम इन चुनौतियों के आगे जाकर जीत जाए। हम गाबा के मैच को इसलिए भी याद रखते हैं क्योंकि उस मैच के समय मुश्किल से 11 खिलाड़ी हम तैयार कर पाए थे।
एक के बाद एक खिलाड़ी चोटिल हो रहे थे। तब भी ऑस्ट्रेलिया था अभी भी ऑस्ट्रेलिया है। ये किसी और खिलाड़ी के लिए अवसर है। जो बीत गई वो बात गई। आप कुछ कर नहीं सकते। अब टीम को आगे की तरफ देखना होगा। देखते हैं अब कौन सा खिलाड़ी बोलता है कि ये वर्ल्ड कप मैं अपने नाम करुंगा।
सवाल- टीम में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी को कैसे देखते हैं?
जवाब- मुझे लगता है अर्शदीप सिंह इस टूर्नामेंट का X फैक्टर होने वाले हैं। क्योंकि वो नई गेंद से भी बॉल कर लेते हैं, डेथ ओवर में भी परफॉर्म करते हैं। इस टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह के सामने एक बहुत बड़ा मौका है। अपनी परफॉरमेंस से वो इस वर्ल्ड कप को अपने छोटे से क्रिकेट करियर में मील का पत्थर साबित कर सकते हैं।
सवाल- आपके हिसाब से इस टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमें कौनसी होंगी और क्यों?
जवाब- इंडिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मेरे हिसाब से सेमीफाइनल खेलेंगी।
ऑस्ट्रेलिया क्योंकि वो डिफेंडिंग चैंपियन हैं और अपने ही घर में खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया कमाल की टीम है।
कंडीशन्स को ध्यान में रखते हुए साउथ अफ्रीका इस वर्ल्ड कप में अच्छा परफॉर्म कर सकती है। उनके गेंदबाजों का पेस अच्छा है, बैटिंग अच्छी है।
जिस अंदाज में इंग्लैंड खेल रही है। उसे देखकर लगता है कि वह भी टॉप-4 टीमों में से एक होगी।
अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच जीत जाते हैं तो वर्ल्ड कप हमारा होगा।
जतिन ने 2012 में लंदन में आयोजित ओलिंपिक गेम्स को भी प्रेजेंट किया था। हार्दिक पंड्या के साथ उन्होंने ये तस्वीर कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
सवाल- वर्ल्ड कप जीतने के लिए इंडिया क्यों फेवरेट है?
जवाब- टीम इंडिया ने अपनी रणनीति बदल दी है। अब वह निडर होकर खेलते हैं। हमने हार का डर अपने मन से निकाल दिया है। टीम इंडिया ने पिछले 11 महीनों में मैच खेलने का तरीका बदला है। ये टीम इंडिया के लिए अच्छा साबित होगा।
2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान जतिन विराट कोहली और रवि शास्त्री के साथ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.