टीम इंडिया के सीनियर्स पर भड़के सनी: बोले- IPL से रेस्ट नहीं लेते हैं तो टीम इंडिया से क्यों लेते हैं; BCCI इस पर गौर करे
- Hindi News
- Sports
- ND Vs ENG ODI 2022; Sunil Gavaskar On Sunny Furious At Team India’s Seniors, Indian Cricketer Rohit Sharma, Virat Kohli, Jasprit Bumrah
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दो दिन पहले (10 जुलाई) अपना बर्थडे मानने वाले पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों से खफा हैं। कारण, टीम टॉप खिलाड़ियों का आराम पर जाना है। अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर बरस पड़े।
73 साल के इस पूर्व भारतीय कप्तान ने सवाल उठाते हुए कहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी IPL के समय रेस्ट नहीं लेते हैं तो देश के लिए खेलने के समय क्यों लेते हैं?
यहां बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विराट फिर आराम करेंगे। दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे। आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पंड्या की कप्तानी में युवा टीम खेलने पहुंची। अब वेस्टइंडीज दौरे पर भी रोहित-विराट समेत टॉप खिलाड़ी वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। उसमें शिखर धवन को टीम की कमान मिली है।
इस गावस्कर ने कहा कि मैं खिलाड़ियों के आराम करने की इस अवधारणा से सहमत नहीं हूं। आपको भारत के लिए खेलना होगा। आराम की बात मत करो। टी20 में एक पारी में केवल 20 ओवर होते हैं। इससे आपके शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है। टेस्ट मैचों में, दिमाग और शरीर पर असर पड़ता है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि टी20 क्रिकेट में ज्यादा दिक्कत है।’
उन्होंने BCCI से कहा है कि मुझे लगता है कि BCCI को इस कॉन्सेप्ट पर गौर करने की जरूरत है। सभी ग्रेड ए क्रिकेटरों को बहुत अच्छे अनुबंध मिले हैं। उन्हें हर मैच के लिए भुगतान मिलता है। अगर भारतीय क्रिकेट को और अधिक पेशेवर बनना है तो एक रेखा खींचनी होगी।
आउट ऑफ फॉर्म होने पर रेस्ट पर जा रहे हैं खिलाड़ी
इन दिनों टीम के आउट ऑफ फार्म खिलाड़ी भी आराम पर जा रहे हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला इस साल पूरी तरह शांत है। विराट को तो टीम से बाहर करने की भी मांग हो रही है। इसके बाद भी वह लगातार आराम ले रहे हैं। विराट ने IPL से पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भी आराम लिया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे। दूसरे और तीसरे मैच में उनका बल्ला पूरी तरह शांत रहा।
पठान-प्रसाद ने भी उठाए थे सवाल
गावस्कर से पहले पूर्व ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान और पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टीम इंडिया की रेस्ट पॉलिसी पर सवाल खड़े किए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.