टीम इंडिया के शेर, सेमीफाइनल में ढेर: पावर-प्ले में बेहद धीमी बैटिंग, रोहित शर्मा 9 ओवर खेलकर भी फेल
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Top 5 Factors Of Team India Defeat Very Slow Batting In Power Play Rohit Sharma Failed Even After Playing 9 Overs
एडिलेड10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भारत को एकतरफा अंदाज में 10 विकेट से हरा दिया। IPL में धूम-धड़ाके वाला खेल दिखाने वाले भारतीय सितारे इस पूरे मैच में दबे-सहमे नजर आए। चलिए जान लेते हैं कि वे कौन से 5 फैक्टर रहे जिसने भारत की हार की पटकथा लिख दी।
बड़े मैच में राहुल फिर फ्लॉप
बड़े मैच और बड़ी टीम के खिलाफ भारतीय ओपनर केएल राहुल का फेल होने का सिलसिला जारी रहा। बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ राहुल ने हाफ सेंचुरी जमाई थी। इस मुकाबले में भी उन्होंने पहली गेंद पर चौका जमाया। लेकिन, इसका खास फायदा नहीं हुआ। वे 5 गेंद पर 5 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर जोस बटलर को कैच थमा बैठे।
पावर-प्ले में टुक-टुक बैटिंग
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि अगर वे टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करते। लेकिन, भारतीय बल्लेबाजों के रुख से ऐसा लगा कि वे काफी डरे-सहमे हैं। पावर-प्ले के 6 ओवर में भारत ने सिर्फ 1 विकेट गंवाया लेकिन रन सिर्फ 38 बनाए। 10 ओवर तक भारत ने सिर्फ 62 रन बनाए थे।
हार्दिक के अलावा कोई नहीं कर सका पावर हिटिंग
धीमी शुरुआत के बाद भारत को आखिरी के ओवर्स में पावर हिटिंग की जरूरत थी। हार्दिक पंड्या ने जरूर इसमें कामयाबी हासिल की लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका। हार्दिक ने 190 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। लेकिन, कम से कम 15 गेंद खेलने वाला कोई भी बल्लेबाज 130 के स्ट्राइक रेट से भी बैटिंग नहीं कर पाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 96 तो विराट कोहली ने 125 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे 10 गेंद खेलकर ही आउट हो गए। ऋषभ पंत भी 4 गेंद पर 6 रन ही बना सके।
धारहीन और दिशाहीन गेंदबाजी
भारत ने इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल से पहले अच्छी गेंदबाजी की थी। इसकी वजह यह थी कि उन मैचों में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिल रही थी। इस मैच में स्विंग उपलब्ध नहीं था और नतीजतन भारतीय बॉलर्स बिल्कुल ही असर नहीं छोड़ पाए। भुवेश्वर, अर्शदीप सहित तमाम गेंदबाज बिल्कुल ही बेजान नजर आए। वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल सके।
बटलर-हेल्स की तूफानी बल्लेबाजी
169 रन का टारगेट सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में चुनौतीपूर्ण हो सकता था लेकिन इंग्लिश ओपनर्स जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने कोई दबाव नहीं बनने दिया। दोनों ने पहले ही ओवर से अटैकिंग बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर डाल दिया। बटलर ने 163 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 80 रन और हेल्स ने 182 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 86 रन बनाए। भारतीय गेंदबाज 1 विकेट तक नहीं ले सके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.