Quick News Bit

टाटा स्टील के 14,864 करोड़ के शेयर बेचे: फंड हाउसों ने SBI लाइफ में जमकर खरीदी की, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 9,491 करोड़ के शेयर बेचे

0
  • Hindi News
  • Business
  • SBI Life Insurance Maximum Inflows From Mutual Funds; Sold Tata Steel Mahindra & Mahindra Shares In May

7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • अप्रैल में भी फंड हाउसों ने टाटा स्टील के 15,290 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे
  • हीरो मोटो कॉर्प में 3,578 करोड़ रुपए, इंफो एज में 6,091 करोड़ के शेयर खरीदे गए

म्यूचुअल फंड हाउसों ने मई महीने में टाटा स्टील के 13.20 करोड़ शेयर बेच दिए। इनका मूल्य 14,864 करोड़ रुपए था। अप्रैल में भी फंड हाउसों ने इस कंपनी के 15,290 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। उस समय 14.78 करोड़ शेयर बेचे गए थे। जबकि SBI लाइफ के शेयर में मई महीने में 8,201 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी की गई है।

एसबीआई लाइफ पर लगातार भरोसा जता रहे हैं फंड हाउस

आंकड़ों के अनुसार SBI लाइफ पर लगातार फंड हाउस भरोसा जता रहे हैं। लॉर्ज कैप के इस शेयर में अप्रैल महीने में भी 5,571 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए थे। लॉर्ज कैप में जिन प्रमुख शेयरों में फंड हाउसों ने निवेश किया है उसमें हीरो मोटो कॉर्प में 3,578 करोड़ रुपए, इंफो एज में 6,091 करोड़, लार्सन एंड टूब्रो में 2,723 करोड़, अल्केम लैब में 2,827 करोड़ रुपए की खरीदी की गई है। इन सभी में अप्रैल में भी फंड हाउसों ने निवेश किया है।

अडाणी इंटरप्राइजेज में 1309 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी की गई

इनके अलावा अडाणी इंटरप्राइजेज में 1309 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदी की गई तो जेएसडब्ल्यू स्टील में 3,542 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए। पंजाब नेशनल बैंक में भी 1,018 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए। हालांकि इसी दौरान लॉर्ज कैप में ब्रिटानिया के 3,131 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए। इनके अलावा कोलगेट के 1,211 करोड़, गोदरेज के 1,623 करोड़, इंटरग्लोब के 1,879 करोड़, विप्रो के 5,982 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए।

इनके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के 9,491 करोड़, ल्युपिन के 6,669 करोड़, ग्रासिम के 4,782 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए।

मिड कैप में कोफोर्ज पसंदीदा शेयर

मिड कैप की बात करें तो फंड हाउसों ने कोफोर्ज के 2,655 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे तो मैक्स हेल्थकेयर के 1,586 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जी इंटरटेनमेंट के 1,280 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए हैं। अमार राजा बैटरीज के 909 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए हैं जबकि एस्कॉर्ट के 810 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे गए हैं। मिड कैप में जिन शेयरों को बेचा गया उसमें टाटा केमिकल्स के 1,242 करोड़ रुपए के शेयर बेच दिए गए। कैनरा बैंक के 789 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए जबकि IRCTC के 2,198 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए।

ICICI सिक्योरिटीज के भी 818 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए

मिड कैप में ICICI सिक्योरिटीज के भी 818 करोड़ रुपए के शेयर बेचे गए। दरअसल यह सभी शेयर पिछले महीने अपने टॉप पर पहुंच गए थे। यही कारण है कि मुनाफा कमाने के लिए फंड हाउसों ने इन्हें बेच दिया। छोटे शेयरों की बात करें तो इसमें मैग्ना फिनकॉर्प, सोलारा एक्टिव, लक्स इंडस्ट्रीज, अवंती फूड्स जैसे शेयर फंड हाउसों के पसंदीदा रहे हैं। जबकि इसी दौरान प्राज इंडस्ट्रीज, हैपिएस्ट माइंड्स, NLC इंडिया और प्रिंस पाइप जैसी कंपनियों के शेयरों को बेच दिए।

SBI म्यूचुअल फंड ने SRF में 348 करोड़ रुपए की खरीदी की है

फंड हाउसों की बात करें तो देश के सबसे बड़े फंड हाउस SBI म्यूचुअल फंड ने SRF में 348 करोड़ रुपए की खरीदी की है। इसके अलावा इसने कल्पतरू पावर में 294 करोड़, LIC हाउसिंग में 148 करोड़ और बैंक ऑफ बड़ौदा में 98 करोड़ रुपए के शेयरों को खरीदा है। इसका सबसे ज्यादा निवेश HDFC बैंक में है जो 24 हजार 638 करोड़ जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज में 17,920 और ICICI बैंक में 17 हजार 327 करोड़ रुपए का निवेश है।

इसी तरह इंफोसिस में 16,491 करोड़, HDFC लिमिटेड में 12,255 करोड़ रुपए, TCS में 8842 करोड़ रुपए का निवेश है।

HDFC म्यूचुअल फंड ने बजाज ऑटो में 431 करोड़ की खरीदी की है

HDFC म्यूचुअल फंड ने बजाज ऑटो में 431 करोड़ की खरीदी की है जबकि SBI लाइफ में 868, मैक्स हेल्थकेयर में 690 करोड़ रुपए की खरीदी की है। इसका सबसे ज्यादा निवेश SBI में 10,432 करोड़ रुपए, ICICI बैंक में 10,267 करोड़, इंफोसिस में 7,297 करोड़ रुपए का निवेश किया है। ICICI प्रूडेंशियल ने SBI लाइफ में 2,384 करोड़ रुपए की खरीदी की है। इसके अलावा जी इंटरटेनमेंट में 199 करोड़ की खरीदी की है। इसका सबसे ज्यादा निवेश ICICI बैंक में 12 हजार करोड़, इंफोसिस में 9,122 करोड़, एयरटेल में 9,098, HDFC बैंक में 7,679 करोड़ रुपए का निवेश है।

निप्पोन म्यूचुअल फंड ने वेदांता में 263 करोड़ की खरीदी की

निप्पोन म्यूचुअल फंड ने वेदांता में 263 करोड़, लक्स इंडस्ट्रीज में 249 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक में 202 करोड़ रुपए रुपए के शेयरों की खरीदी की है। बिरला म्यूचुअल फंड ने सोलारा एक्टिव में 160 करोड़, वेदांता में 122 करोड़, SBI लाइफ में 742 करोड़ और फेडरल बैंक में 235 करोड़ रुपए की खरीदी की है। इसका सबसे ज्यादा निवेश ICICI बैंक में 6,265 करोड़ रुपए, इंफोसिस में 5,089 करोड़, HDFC बैंक में 5,048 करोड़ रुपए का निवेश रहा है।

खबरें और भी हैं…

For all the latest Business News Click Here 

 For the latest news and updates, follow us on Google News

Read original article here

Denial of responsibility! NewsBit.us is an automatic aggregator around the global media. All the content are available free on Internet. We have just arranged it in one platform for educational purpose only. In each content, the hyperlink to the primary source is specified. All trademarks belong to their rightful owners, all materials to their authors. If you are the owner of the content and do not want us to publish your materials on our website, please contact us by email – [email protected]. The content will be deleted within 24 hours.

Leave a comment