ज्यादा सैलरी का विरोध: एपल सीईओ टिम कुक की सैलरी 743 करोड़ रूपए, शेयर होल्डर्स फर्म ने कहा कंपनी की एनुअल मीटिंग में करें विरोध
- Hindi News
- Business
- APPLE SHAREHOLDERS Will Oppose The Salary Package Of CO Tim Cook In The Annual Meeting
नई दिल्ली12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक शेयर होल्डर्स एडवाइजर फर्म ने एपल (APPLE) के शेयर होल्डर्स को सीईओ टिम कुक के सैलरी पैकेज का विरोध करने के लिए कहा है। फर्म ने कहा है कि शेयर होल्डर्स को टिम कुक के $99 मिलियन (743 करोड़ रूपए) सैलरी का विरोध करना चाहिए। इंस्टीट्यूशनल शेयरहोल्डर सर्विसेज रॉकविल ने एक रिपोर्ट में कहा कि जिस प्रकार से एपल के शेयर की कीमत बढ़ी है उस हिसाब से सीईओ टिम कुक का संतोषजनक प्रदर्शन नहीं रहा है। वहीं आईएसएस (ISS) ने शेयर होल्डर्स से 4 मार्च को कंपनी की एनुअल मीटिंग में सैलरी पैकेज का विरोध करने की बात कही है।
सैलरी के लिए यूज होता है स्टॉक का बड़ा भाग
कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव के सैलरी पेमेंट का बड़ा हिस्सा अक्सर स्टॉक के विकल्प के रूप में दिया जाता है। अक्सर कंपनी में अच्छा काम करने पर प्रोत्साहन देने के लिए इंसेंटिव के रूप में भी स्टॉक का यूज होता है। पिछले साल कुक को $82 मिलियन का स्टॉक पुरस्कार के रूप में दिया गया था। इसके साथ ही 12 मिलियन कैश बोनस और 3 मिलियन सैलरी के साथ कई कंपनसेशन दिया गया था।
टिम कुक के जॉइनिंग के बाद बढ़ी मार्केट वैल्यू
10 साल पहले स्टीव जॉब्स के बाद टिम कुक ने APPLE जॉइन किया था। 750 मिलियन अवार्ड लेने के बाद कुक को पहली सैलरी मिली थी। कुक की कुछ लोगों ने विरोध करते हुए यह अनुमान लगाया था कि स्टीव जॉब्स के बाद एपल कमजोर हो जाएगी । 2011 के बाद शेयर होल्डर्स का 1,000% से अधिक रिटर्न मिला है। वहीं कंपनी का मार्केट वैल्यू $2.8 ट्रिलियन (21 लाख करोड़ रूपए) हो गया है।
एपल (APPLE) ने पिछले महीने फाइलिंग में बताया है कि वह कुक को कितना पेमेंट कर चुकी है। Apple 2022 में पहले ही टिम कुक को एक पैकेज का पेमेंट कर चुकी है। सितंबर में उन्हें रिस्ट्रिक्टेड स्टॉक का पुरस्कार के रूप में दिया है जो लगभग 750,000 से शेयरों का पैसा हो सकता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.