जॉर्डन पहली बार स्पोर्ट्स-फैशन को साथ लाए: ब्रांड बनकर उभर रहे हैं खिलाड़ी, इसने उन्हें करियर का नया विकल्प उपलब्ध कराया
- Hindi News
- Sports
- Players Are Emerging As Brands, This Provided Them A New Career Option
brand12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फैशन और स्पोर्ट्स दुनिया में तेजी से उभर रहे हैं। 2022 में सोशल मीडिया के कारण स्पोर्ट्स और फैशन पहले से और भी पास आए हैं। 18 दिसंबर को वर्ल्ड कप फाइनल से दो दिन पहले कतर में 974 स्टेडियम में एक फैशन शो हुआ, जिसमें दुनियाभर के 50 देशों से 150 डिजाइनर आए थे। ये सिर्फ एक उदाहरण है दोनों इंडस्ट्री के साथ जुड़ने का।
वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ दिन पहले बास्केटबॉल टीम न्यूयॉर्क निक्स ने स्ट्रीट वियर और जूते बनाने के लिए मशहूर किथ कंपनी के मालिक रॉनी फीग को अपना क्रिएटिव डायरेक्टर नियुक्त किया। एरिजोना कोयोट्स नाम की आइस हॉकी टीम ने लॉस एंजिलिस में पुरुषों के कपड़े बनाने के लिए मशहूर कंपनी रूड के मालिक रुइगी विल्लासेनोर को क्रिएटिव स्ट्रेटजिस्ट नियुक्त किया।
फैशन की दुनिया के बड़े सितारे धीरे-धीरे स्पोर्ट्स की दुनिया में अपने लिए एक मुकाम हासिल कर रहे हैं। इसी तरह स्पोर्ट्स के सितारे भी फैशन की दुनिया में कायम हो रहे हैं। सेरेना विलियम्स ने टेनिस को अलविदा कहा। सितंबर में वह वोग वर्ल्ड शो के लिए मॉडलिंग करती नजर आईं। वोग ने भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना को दिसंबर अंक के कवर पर रखा है। रुइगी विल्लासेनोर स्पोर्ट्स और फैशन के जुड़ाव को लेकर बताते हैं कि दोनों ही इंडस्ट्री रचनात्मकता और अपने काम को सही ढंग से करने के लिए जानी जाती हैं।
स्टार और ब्रांड की तैयारी अमेरिकी रग्बी खिलाड़ी टॉम ब्रैडी बताते हैं, ‘माइकल जॉर्डन ने खुद को ब्रांड में बदला, जिसके बाद अन्य खिलाड़ियों को भी स्पोर्ट्स और फैशन के साथ कैसे एक ब्रांड बनना है, इसकी समझ होने लगी।’ जॉर्डन के बाद डेविड बेकहम, वीनस, फेडरर, विराट कोहली और नाओमी ओसाका जैसे अन्य खिलाड़ियों के लिए एक नया रास्ता खोला। खिलाड़ियों ने ये जाना कि वो खुद को एक फैशन ब्रांड बनाकर फील्ड से बाहर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। ब्रांडिंग ने खिलाड़ियों के लिए एक और करियर का विकल्प उपलब्ध किया।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.