जून कार डिस्काउंट ऑफर्स: बचाइए हजारों रुपए, होंडा पर 27 हजार तो टाटा मोटर्स की कार पर 60 हजार रुपए की छूट
- Hindi News
- Tech auto
- June Discounts Offers: Up To Rs 60,000 On Tata Harrier, Safari, Nexon, Honda WR V,honda Jazz And More
नई दिल्ली40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अगर आप भी कार लेने का मन बना रहे हैं तो जून का महीना आपकी प्लानिंग को बजट वाला बना सकता है। दरअसल होंडा और टाटा मोटर्स ने अपनी कारों के लिए जून डिस्काउंट ऑफर्स जारी कर दिए हैं। अगर आप होंडा की कार खरीदना चाहते हैं, तो मैक्सिमम 27,400 रूपए की बचत कर सकते हैं। वहीं टाटा मोटर्स की कार पर 60 हजार तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसमें एक्सचेंज बोनस, लॉयलटी बेनिफिट, कैश डिस्काउंट ऑफर्स शामिल हैं। तो चलिए इन दोनों कंपनियों के मॉडल्स पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में जानते हैं…
न्यू होंडा अमेज
डिस्काउंट- 27400 रुपए
न्यू होंडा अमेज में 5000 कैश डिस्काउंट, 5000 रुपए का ही एक्सचेंज डिस्काउंट, 7000 का लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ आपको होंडा की न्यू अमेज पर कुल 27400 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 420 लीटर का एक बड़ा बूट स्पेस दिया गया है और यह कार 1.2 लीटर के i-VTEC पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन में मिलती है। इसके पेट्रोल वर्जन की बात करें तो यह 89bhp की पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं डीजल इंजन 99bhp की पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 6.56 लाख रुपए है।
होंडा सिटी 4 जनरेशन
डिस्काउंट- 12000 हजार रुपए
इसमें 5,000 हजार रूपए का लॉयल्टी बोनस और 7,000 हजार रूपए का लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस के साथ इस कार की खरीद पर टोटल 12,000 हजार रुपए की महाबचत कर सकते हैं। यह ऑफर्स सिर्फ पेट्रोल वर्जन पर दिए जा रहे हैं। बेसिक कीमत की बात करें तो होंडा सिटी की फोर्थ जनरेशन कार 9.94 लाख रुपए में मिलती है, जो 7 स्पीड CVT ट्रांसमिशन और 1.5 लीटर वाला i-VTEC इंजन के साथ आती है। इसमें आपको 10 km/लीटर के माइलेज के अलावा 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। सेफ्टी फीचर्स में इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ABD, एयर बैग्स, 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं।
होंडा जैज
डिस्काउंट- 25947 रुपए
होंडा जैज कार की खरीद पर आप 25947 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 5000 रुपए तक का कैश डिस्काउंट या 5947 रुपए की FOC एक्सेसरीज का ऑप्शन मिलता है। वहीं एक्सचेंज डिस्काउंट में आपको 5,000 रुपए तक का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर पर 7,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही कस्टमर लॉयल्टी बोनस पर आपको 5000 रुपए की छूट भी मिलती है.
होंडा WR-V
डिस्काउंट- 27000 रुपए
होंडा WR-V की बात करें तो जून महीने में इसकी खरीद पर आप 27000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इसमें 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपए लॉयल्टी बोनस और लॉयल्टी एक्सचेंज बोनस 7000 का मिलता है। इसके साथ ही 5000 रुपए का कैश डिस्काउंट भी मिलता है।
टाटा हैरियर
डिस्काउंट- 60 हजार रुपए
हैरियर टाटा की ग्राहकों की पसंदीदा कारों में से एक है। लुक्स, परफॉर्मेंस और डायनिमिक्स के मामले में ये कार काफी शानदार है। इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियर हैं। साथ ही इसका ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी मार्केट में मौजूद है। टाटा हैरियर पर 60 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इस डिस्काउंट में एक्सचेंज ऑफर 40 हजार, कॉरपोरेट डिस्काउंट 20 हजार रुपए तक का मिल रहा है।
टाटा सफारी
डिस्काउंट- 40 हजार रुपए
टाटा हैरियर के अलावा सफारी पर कंपनी काफी डिस्काउंट दे रही है। सफारी पर कंपनी 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी एक्सचेंज ऑफर के नाम पर 40 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि हैरियर की तरह सफारी पर किसी तरह का कॉरपोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
टाटा टियागो
डिस्काउंट- 31500 रुपए
टाटा टियागो पर डिस्काउंट टाटा की छोटी कारों में टियागो का नाम शामिल है। ये 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मौजूद है। सेफ्टी, कम्फर्ट और प्रैक्टिकैलिटी के मामले में टाटा की ये कार काफी अच्छी मानी जाती है। फिलहाल टाटा टियागो पर 31500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 21500 रुपए का डिस्काउंट XM और XT वैरिएंट पर मिल रहा है जबकि 31500 रुपए का डिस्काउंट XZ मॉडल में मिल रहा है।
टाटा टिगोर
डिस्काउंट- 31500 रुपए
टाटा टिगोर पर डिस्काउंट कंपनी टाटा टियागो पर 31500 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। कार के लोअर मॉडल XE और XM मॉडल पर 21500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि XZ वैरिएंट पर 10,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल रहा है। आप इस कार पर कुल 31500 का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
टाटा नेक्सन
डिस्काउंट- 6000 रुपए
नेक्सन के पेट्रोल वैरिएंट पर 6000 रुपए तक की छूट मिल रही है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट पर 10,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। हालांकि इसके EV वर्जन पर कोई छूट नहीं है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV300, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टोयोटा अर्बन क्रूजर और मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी कारों से है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.