जून ऑटो सेल्स डेटा: मारुति की 1.55 लाख कारें बिकीं, तो टाटा मोटर्स की बिक्री में 78% की ग्रोथ हुई, जानिए किआ कंपनी का हाल
- Hindi News
- Tech auto
- Auto Sales In June: Kia Records 60% Increase, Maruti Suzuki Sells 1,47,368 Units
नई दिल्ली13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जून में हुई सेल्स के डेटा जारी कर दिए हैं। इस डेटा के मुताबिक, किआ मोटर को 60% की शानदार ग्रोथ मिली है। किआ ने 15,015 कार बेचीं। वहीं, मारुति सुजुकी टोटल होल सेल्स जून में 5.7% बढ़कर 1,55,857 यूनिट हो गई। कंपनी को सालाना आधार पर 5.7% की ग्रोथ मिली। हालांकि, टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो के लिए पिछले महीने जून 2021 के जैसा ही रहा। दूसरी तरफ, MG मोटर को भी पिछले महीने 27% की ग्रोथ मिली। तो चलिए जून में किस कंपनी ने कितने व्हीकल्स बेचे जानते हैं।
मारुति सुजुकी की सेल्स
मारुति की टोटल होल सेल जून में 5.7% बढ़कर 1,55,857 यूनिट हो गई। कंपनी के मुताबिक, जून 2021 में उसने डीलर्स को 1,47,368 यूनिट्स की डिलीवरी की थी। मई में उसकी घरेलू बिक्री 1.28% बढ़कर 1,32,024 यूनिट हो गई, जो जून 2021 में 1,30,348 यूनिट थी। छोटी कारों की बिक्री में ऑल्टो और एस-प्रेसो शामिल हैं। बीते महीने इन कारों की बिक्री 14,442 यूनिट्स रहीं, यह पिछले साल जून में 17,439 यूनिट्स थी। कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की अच्छी डिमांड रही।
इनकी बिक्री बढ़कर 77,746 यूनिट हो गई, जो पिछले महीने 68,849 यूनिट थी। हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसी यूटिलिटी कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 28,172 से गिरकर 18,860 यूनिट रह गई।
टाटा मोटर्स की सेल्स
टाटा मोटर्स की जून महीने में कुल ब्रिकी सालाना आधार पर 78.4% बढ़कर 82,462 यूनिट रही। जबकि कंपनी ने जून 2021 में 46,210 यूनिट बेचीं थी। जून 2022 में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 82% बढ़कर 79,606 यूनिट रही है जो कि जून 2021 में 43,704 यूनिट रही थी। जून 2022 में कंपनी की कुल घरेलू पैसेंजर व्हीकल बिक्री में सालाना आधार पर 87% की ग्रोथ देखने को मिली है और यह जून 2021 के 24,110 यूनिट से बढ़कर 45,197 यूनिट पर आ गई है।
किआ इंडिया की सेल्स
किआ इंडिया ने जून में 24,024 यूनिट्स में अपनी हाईएस्ट मंथली होलसेल दर्ज की, जो 2021 में इसी समय की तुलना में 60% अधिक है। जून 2021 में कार निर्माता ने डीलरों को 15,015 कारों की डिलीवरी की। कंपनी ने दावा किया कि उसने 2022 की पहली छमाही के दौरान घरेलू बाजार में 1,21,808 यूनिट्स बेचीं, जो एक लाख बिक्री का माइलस्टोन को पार कर दिया। जून में सेल्टोस की 8,388 यूनिट्स और कैरेंस की 7,895 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं, सोनेट की 7,455 यूनिट्स और कार्निवल की 285 यूनिट्स बेचीं।
बजाज ऑटो की सेल्स
पिछले महीने बजाज ऑटो की बिक्री जून 2021 के जैसी ही रही। कंपनी ने पिछले साल जून में 3,46,136 यूनिट्स बेची थीं, जो पिछले महीने 3,47,004 यूनिट्स रहीं। कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री जून में 15% गिरकर 1,38,351 यूनिट रह गई। जो जून 2021 में 1,61,836 यूनिट थी। हालांकि, एक्सपोर्ट 13% बढ़कर 2,08,653 यूनिट हो गया। जून 2021 में 1,84,300 से अधिक है। कंपनी ने जून 2022 में एक्सपोर्ट सहित कुल 3,15,948 ऑटोमोबाइल बेचे, जो पिछले सालष के इसी महीने में 3,10,578 यूनिट्स की तुलना में 2% अधिक है। हालांकि, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री 20% घटकर 1,25,083 वाहन रह गई, जो जून 2021 में 1,55,640 यूनिट थी।
MG मोटर की सेल्स
MG मोटर इंडिया ने बताया कि उसकी रिटेल सेल्स 27% बढ़कर 4,503 यूनिट हो गई। पिछले साल इसी महीने के दौरान उसने रिटेल में 3,558 यूनिट्स की बिक्री की थी। कंपनी ने बताया कि सभी मॉडलों में बिक्री की स्पीड में चिप की उपलब्धता में के चलते कुछ सुधार हुए हैं। जून में कंपनी को हेक्टर की 4,000 और इलेक्ट्रिक एसयूवी जेडएस ईवी की 1,000 यूनिट्स की बुकिंग मिली। एमजी मोटर इंडिया के अनुसार, प्रोडक्शन और सप्लाई सीरीज में अभी भी अंतर है, लेकिन इसमें जल्दी सुधार होने की उम्मीद है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.