जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप: मीराबाई चानू से दो कदम आगे निकली 16 साल की हर्षदा, भारत को दिलाया पहला गोल्ड
- Hindi News
- Sports
- 16 year old Harshada Got Two Steps Ahead Of Mirabai Chanu, Got India’s First Gold
हेराक्लिओन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सोमवार को हर्षदा शरद गरुड ने इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाली हर्षदा पहली वेटलिफ्टर बनी। इससे पहले मीराबाई चानू ने 2013 में इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक और पिछले साल 2021 में अचिंता शेउली ने सिल्वर मेडल जीता था।
हर्षदा ने स्नैच में 70 किलो और क्लीन-एंड-जर्क में 83 किलो वजन उठाया
ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में चल रही इस प्रतियोगिता में 45 किलोग्राम वर्ग में 16 साल की हर्षदा ने कुल 153 किलोग्राम (70KG+83KG) का वजन उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हर्षदा की इस जीत के साथ टूर्नामेंट में पहले ही दिन भारत का पदकों का खाता खुल गया। इसी कैटेगरी में भारत की ओर से अंजलि पाटिल कुल 148 किलोग्राम (67KG+81KG) का वजन उठाकर पांचवें स्थान पर रही।
हर्षदा स्नैच में 70 किलोग्राम वजन उठाकर पहले जबकि क्लीन-एंड-जर्क में 83 किलो वजन उठाकर दूसरे स्थान पर रही। क्लीन-एंड-जर्क में हर्षदा से आगे तुर्की की बेकतास कांसु रही जिन्होंने 85 किलो का वजन उठाया। हालांकि स्नैच में बेकतास ने 65 किलो का वजन ही उठाया, जिस वजह से उनका कुल लिफ्ट 150 किलोग्राम (65KG+85KG) रहा और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
मालदोवा की हिन्कु तियोडोरा ने कुल 149 किलोग्राम (67KG+82KG) वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया।
इससे पहले खेलों इंडिया गेम्स में भी नेशनल रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं हर्षदा
हर्षदा महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली हैं। वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले वो 2020 के खेलो इंडिया गेम्स में नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी हैं। उस समय हर्षदा ने 45 किलोग्राम वर्ग में ही 139 किलो का वजन उठाकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था और अंडर-17 और अंडर-21 दोनों कैटेगरी में टॉप पर रही थी। खेलों इंडिया गेम्स 2020 में हर्षदा ने स्नैच में 62 किलो और क्लीन-एंड-जर्क में 77 किलो का वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता था। तब से हर्षदा का प्रदर्शन और भी बेहतर होता गया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.