जाफर ने लिया भारत के अपमान का बदला: माइकल वॉन ने 2019 में टीम इंडिया को किया था ट्रोल, अब एशेज में ENG की हार पर वसीम ने लिए मजे
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्रोल कर दिया है। इंग्लैंड को एशेज के तीसरे टेस्ट मैच में मिली करारी हार पर वसीम ने वॉन से ऐसा बदला लिया जो वो कभी नहीं भूलने वाले हैं। बता दें कि 2019 में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 92 रन पर ऑलआउट हो गई थी। उस समय माइकल वॉन ने ट्वीट कर भारतीय टीम को ट्रोल किया था।
उन्होंने उस समय ट्वीट कर लिखा था, ‘इंडिया ऑल ऑन 92.. विश्वास नहीं कर सकता कि कोई टीम इन दिनों 100 से कम पर आउट हो सकती है।’
वहीं, आज जब एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम 68 रनों पर ऑलआउट हुई तो जाफर ने तुरंत एक वीडियो ट्वीट किया और माइकल वॉन को टैग किया। वसीम ने कैप्शन लिखा -‘इंग्लैंड ऑलआउट 68’ इस वीडियो में जाफर आंख मारते हुए भी नजर आ रहे हैं। माइकल वॉन ने इस ट्वीट पर जवाब दिया ‘बहुत अच्छे वसीम।’
टीम इंडिया को कई बार किया है ट्रोल
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन कई बार टीम इंडिया को ट्रोल कर चुके हैं। अभी हाल ही में इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले गए टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम कोरोना के कारण वापस आ गई थी। इसके बाद वॉन ने ट्वीट किया था कि भारतीय टीम डर गई है। वो IPL खेलने के लिए वापस भारत गई है।
अपनी टीम पर ही भड़के वॉन
वॉन ने तीसरे टेस्ट में मिली इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद कहा कि अगर जो रूट की अगुवाई वाली टीम 2023 में अपनी धरती पर भी हार जाती है तो उन्हें हैरानी नहीं होगी। यह आसान समय नहीं है। इंग्लैंड की तैयारी अच्छी नहीं रही थी लेकिन अगर आप बहाना बनाना चाहते हैं तो बना सकते हैं।
उन्होंने कहा- कुछ समय से यह टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। फोकस सीमित ओवरों कें क्रिकेट पर है और इस टीम ने विश्व कप जीता है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में तैयारी उतनी पुख्ता नहीं रही है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.