जानिए स्टैंड बाई शाहरुख खान कौन हैं: SRK के चलते ही शाहरुख नाम पड़ा; चाहते हैं IPL 2022 ऑक्शन में ब्रेक देने वाली प्रीटि जिंटा की टीम पंजाब किंग्स ही खरीदे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Shahrukh Khan Profile Included As Stand By Players In Indian Squad For The White Ball Series Vs West Indies
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने फरवरी से 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। इस सीरीज के भारतीय सिलेक्टर्स ने तमिलनाडु के ऑलराउंडर शाहरुख खान को स्टैंड बाई के रूप में रखा है। आइए जानते हैं, शाहरुख कौन है? भास्कर ने एक साल पहले शाहरुख खान का पंजाब किंग्स इलेवन के खरीदने के बाद बातचीत की थी। वहीं पिछले साल दिसंबर में भी शाहरुख खान ने भास्कर से बातचीत की थी और कहा था कि बेशक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के देखने के बाद यह कयास लगने शुरू हो गए हैं कि IPL 2022 में मेरे ऊपर चेन्नई सुपर किंग्स बोली लगा सकता है, लेकिन मेरी इच्छा है कि IPLमें ब्रेक देने वाली पंजाब किंग्स इलेवन ही मुझे दोबारा अपने साथ जोड़े, तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। चलिए जानते हैं, दोनों इंटरव्यू में उन्होंने क्या कहा था।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में आपकी फीनिशिंग पारी को CSKके कप्तान धोनी ने देखा था, क्या आप चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ेंगे?
शाहरुख : मुझे बाद में पता चला कि तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच फाइनल में मेरी पारी को धोनी ने भी देखा। मैं खुश हूं कि इतने बड़े क्रिकेटर ने मुझे खेलते हुए देखा। मैने इस मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली।
जहां तक चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 2022 IPLऑक्सन में बोली लगाने की बात है, तो मैं तो ये चाहूंगा कि जिस टीम ने मुझे IPLमें ब्रेक दी है, वही टीम मुझे खरीदे। अगर पंजाब किंग्स इलेवन से मैं जुड़ता, हूं तो मुझे ज्यादा खुशी होगी। हालांकि मैं चेन्नई का ही रहने वाला हूं। अगर चेन्नई से भी मौका मिलता है, तो मेरा पूरा फोकस अपना बेस्ट देना है।
क्या भरोसा था कि IPLऑक्शन में कोई टीम खरीदेगी। ?
शाहरुख: हां, मुझे भरोसा था कि इस बार IPL में मुझे कोई न कोई फ्रेंचाइजी खरीद लेगी। पिछले साल भी मैं ऑक्शन की फाइनल लिस्ट में था। इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छी परफॉरमेंस के बाद कई टीमों ने मेरा ट्रायल लिया था। इस बार भरोसा था कि मुझे किसी न किसी टीम से खेलने का मौका जरूर मिलेगा। मैं खुश हूं। मेरा सपना IPL में अच्छा प्रदर्शन करना और टीम इंडिया में शामिल होना है।
आपको 26 गुना ज्यादा कीमत मिली, क्या इस बारे में अंदाजा था?
शाहरुख: इतना तो नहीं सोचा था। बेस प्राइस 20 लाख थी तो उम्मीद थी कि कोई 50 लाख में खरीद लेगा। इस बात की बहुत खुशी है कि बेस प्राइस से इतनी ज्यादा कीमत देकर मुझे पंजाब किंग्स ने खरीदा है।
आपका नाम शाहरुख खान क्यों रखा गया है?
शाहरुख: मामा शाहरुख खान की एक्टिंग के दीवाने थे। वो SRK के बहुत बड़े फैन थे, इसलिए उन्होंने ही मेरा नाम शाहरुख खान रख दिया था।
अपने परिवार के बारे में कुछ बताइए?
शाहरुख: पापा छोटे कारोबारी हैं। मां बुटीक चलाती हैं। हम दो भाई हैं। मेरा छोटा भाई अभी तमिलनाडु की जूनियर लीग में खेलता है।
अपनी क्रिकेट के बारे में कुछ बताइए?
शाहरुख: मैं ऑल राउंडर हूं। बल्लेबाजी के साथ पार्ट टाइम स्पिन बॉलिंग करता हूं। क्रिकेट की शुरुआत 13 साल की उम्र में ही हो गई थी। गेंदबाजी किसी बॉलर को देखकर नहीं शुरू की थी। दरअसल, जब मैं गली क्रिकेट खेलता था तो दोस्त मुझे बॉलिंग थमा देते थे। मैं गेंदबाजी करने लगा और फिर मुझे इसमें मजा भी आने लगा। स्कूल की टीम से भी बॉलिंग की। मैं तमिलनाडु के लिए अंडर-16 और अंडर-19 भी खेल चुका हूं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.