जडेजा 4 गेंद में दो बार बने सुपर मैन: बांउड्री से 1 इंच की दूरी पर लिविंगस्टोन का कैच लपका फिर स्लाइड मारी और बटलर आउट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Livingstone Caught At A Distance Of 1 Inch From The Boundary, Then Slides And Butler Is Out.
स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रवींद्र जडेजा ने अपनी फील्डिंग से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि आखिरी क्यों वो दुनिया के सबसे बेहतरीन फील्डर हैं। जडेजा ने हार्दिक पंड्या के एक ही ओवर में पहले लियाम लिविंगस्टोन और उसके बाद जोस बटलर का कैच पकड़कर पवेलियन भेजा।
मैच में रवींद्र जडेजा की फुर्ती देखने लायक थी।
37वें ओवर में छा गए सर जडेजा
इंग्लैंड की पारी के 37वें ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन का डीप स्क्वायर लेग पर कमाल का कैच लपका। वो बांउड्री से सिर्फ एक कदम दूर थे। इस दौरान उनका बैलेंस भी बिगड़ा। लगा कि पैर बाउंड्री को टच कर जाएगा, लेकिन उन्होंने अपने को संभालते हुए शानदार कैच लिया। खुद हार्दिक भी हक्के-बक्के रह गए। लिविंगस्टोन 27 रन बना कर आउट हुए।
इसी ओवर की आखिरी गेंद पर भी जडेजा ने धमाकेदार कैच पकड़ा। जोस बटलर पूरी तरह से सेट होकर खेल रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर ने पुल किया। जडेजा डीप स्क्वायर लेग पर अपनी बाई तरफ भागते हुए गेंद को लपक लिया। कैच लेने के लिए वह डीप स्क्वायर लेग से दौड़ते हुए डीप मिड विकेट तक पहुंच गए थे। बटलर जब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 7 विकेट पर 199 रन था। अगर बटलर टिक जाते तो शायद स्कोर 300 के पार पहुंच जाता।
हार्दिक पंड्या ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
इस मैच में हार्दिक पंड्या भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 7 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं युजवेंद्र चहल ने 60 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी और सिराज ने 2-2 विकेट लिए।
हार्दिक पंड्या ने दिलाई जीत
हार्दिक पंड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन और ऋषभ पंत के पहले वनडे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत ने 8 साल बाद इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में हराया है।
तीसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। हार्दिक ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जवाब में भारत ने 42.1ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पंत 113 गेंदों पर 125 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक पंड्या ने 71 रनों की पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.