घर खरीदने के लिए मदद: IDFC फर्स्ट बैंक के एमडी और सीईओ ने सपोर्टिंग स्टाफ, ट्रेनर और ड्राइवर को 3.95 करोड़ रुपए से अधिक के शेयर गिफ्ट किए
- Hindi News
- Business
- IDFC First Bank MD & CEO Gifts Shares Worth Over Rs 3.95 Cr To Supporting Staff, Trainer & Driver
नई दिल्ली17 घंटे पहले
IDFC FIRST बैंक के सीईओ और एमडी वी वैद्यनाथन ने अपने ट्रेनर, घर में काम करने वाले लोग और ड्राइवर सहित 5 लोगों को घर खरीदने में मदद करने के लिए अपने पास से 3.95 करोड़ रुपए के 9 लाख शेयर गिफ्ट किए हैं।
SEBI को दी जानकारी
बैंक ने यह जानकारी सेबी (SEBI) को सोमवार को दिया। इसमें बताया गया है कि रमेश राजू (ट्रेनर) को 3 लाख शेयर, प्रांजल नरवेकर (हाउस हेल्पर) और अलगारसामी सी मुनापर (ड्राइवर) को दो-दो लाख शेयर दिए हैं। वहीं इसके साथ दीपक पथारे (ऑफिस सपोर्टिंग स्टाफ) और संतोष जगोले (हाउस हेल्पर) को एक-एक लाख शेयर गिफ्ट किए हैं। सभी को शेयर घर खरीदने के लिए गिफ्ट किया गया है। इसके साथ ही इसमें बताया गया है कि इस गिफ्ट से बैंक के सीईओ और एमडी वी वैद्यनाथन किसी भी प्रकार (डायरेक्ट और इनडायरेक्ट) से फायदा नहीं होगा। इससे पहले भी वी वैद्यनाथन कुछ इंडिविजुअल लोगों को बैंक के शेयर गिफ्ट कर चुके हैं।
इतिहास का सबसे बड़ा दान कर चुके हैं मस्क
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने नवंबर 2021 में 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा के शेयर्स एक अपस्पेसिफाइड चैरिटी को दान किए हैं। सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग के अनुसार, 2021 के नवंबर महीने में 10 दिन अंदर 50 लाख 44 हजार टेस्ला शेयरों को दान किए हैं। रिपोर्ट के हिसाब से यह इतिहास का सबसे बड़ा दान रहा है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.