ग्लेन मैक्सवेल ने सिक्स से पूरा किया अर्धशतक: बटलर-जायसवाल जीरो पर आउट, अनुज रावत ने किया शानदार रनआउट; मोमेंट्स
जयपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान राॅयल्स को 112 रन से हराया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मेजबान टीम 172 रन का टरगेट चेज करते हुए महज 59 रन पर सिमट गई।
मैच के दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने सिक्स लगाकर हाफ सेंचुरी पूरी की। वहीं, अनुज रावत का थ्रो चर्चा में रहा।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और मैच पर उनका इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे।
1. ग्लेन मैक्सवेल ने सिक्स से पूरा किया अर्धशतक
बेंगलुरु के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने हाफ सेंचुरी लगाई। मैक्सवेल ने 33 बॉल में 54 रन की शानदार पारी खेली। मैक्सवेल 46 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। 17वें ओवर में युजवेंद्र चहल की बॉल पर मैक्सवेल ने स्टंप छोड़ कर बैकफुट पर पुल शॉट खेल कर सिक्स लगा दिया और हाफ सेंचुरी पूरी की।
इम्पैक्ट – मैक्सवेल की हाफ सेंचुरी और उनकी फाफ डु प्लेसिस के साथ मजबूत पार्टनरशिप होने से बेंगलुरु को शानदार शुरुआत मिली। इस पारी के बदौलत टीम 170+ का आकड़ा छू पाई।
मैक्सवेल ने सीजन का पांचवां अर्धशतक लगाया।
2. जोस – जायसवाल जीरो पर आउट
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल आमतौर पर टीम को अटैकिंग ओपनिंग देने के लिए माने जाते है। लेकिन रविवार को बेंगलुरु के बॉलिंग अटैक के खिलाफ दोनों ही बल्लेबाज अपना खाता ही नहीं खोल सके।
पहले ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद सिराज ने जायसवाल को आउट किया। कोहली ने जायसवाल का कैच लिया। पारी के दूसरे ओवर में बेंगलुरु के वेन पार्नेल ने जोस बटलर को आउट किया। मोहम्मद सिराज ने पॉइंट पर बटलर का कैच लपका।
इम्पैक्ट – दोनो ओपनर के विकेट से राजस्थान प्रेशर में आ गया और विकेट गिरते ही चले गए। इससे राजस्थान की पूरी पारी लड़खड़ा गई।
जायसवाल दो गेंद खेलने के बाद आउट हो गए।
बटलर यह खेलने की वजह से आउट हो गए।
3. अनुज रावत ने किया शानदार रनआउट
बेंगलुरु की ओर से दिनेश कार्तिक की जगह अनुज रावत ने विकेटकीपिंग की। कार्तिक इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर पहली पारी के बाद बाहर हो गए।
आठवें ओवर में कर्ण शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। राजस्थान के शिमरोन हेटमायर स्ट्राइक पर थे। दूसरे छोर पर आर अश्विन थे। ओवर की आखिरी बॉल पर हेटमायर ने बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में शॉट खेला। शॉट खेलते ही वह रन लेने के लिए दौड़े। मोहम्मद सिराज ने शानदार फील्डिंग करते हुए विकेटकीपर अनुज रावत की ओर थ्रो फेंका। अनुज रावत ने स्टंप की ओर बिना देखे अपने पैरों के बीच से बॉल निकालते हुए अश्विन को रनआउट कर दिया।
इम्पैक्ट – लगातार तीन छक्के लगाने के बाद हेटमायर फाॅर्म में आ ही रहे थे। उनका साथ देने वाले अश्विन के आउट होने से उन्हें दूसरें छोर से मदद नहीं मिली और वें भी आउट हो गए।
अश्विन को पारी के दौरान एक भी गेंद खेलने का मौका नहीं मिला।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज…
मैच के दौरान चहल और मैक्सवेल एक-दूसरे के साथ मजाक करते दिखें। 2022 में RR से जुड़ने से पहले चहल RCB फ्रेंचाइजी का ही हिस्सा थे।
मैच के बाद विराट कोहली युवा क्रिकेटर यशस्वी को टिप्स देते नजर आए। यशस्वी की KKR के खिलाफ 13 में अर्धशतकीय पारी पर कोहली ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ भी की थी।
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम RR फैंस से भरा रहा। रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस सीजन का आखिरी मुकाबला खेला गया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.