ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू: मारुति सुजुकी 20 जुलाई को पेश करेगी प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा, 11,000 रुपए से करा सकते हैं बुकिंग
- Hindi News
- Tech auto
- Maruti Suzuki Will Introduce Premium SUV Grand Vitara On July 20, Booking Can Be Done From Rs 11,000
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मारुति सुजुकी ने सोमवार को अपनी अपकमिंग प्रीमियम SUV ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू कर दी। नई एसयूवी 20 जुलाई को अनवेल होगी। ग्राहक ग्रैंड विटारा को किसी भी नेक्सा शोरूम में या इसकी वेबसाइट पर लॉग इन करके प्री-बुक कर सकते हैं। बुकिंग अमाउंट 11,000 रुपए है।
ग्रैंड विटारा का सीधा मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर हायरायडर से होगा, जिसे पिछले महीने अनवेल किया गया था। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस से भी होगा। इससे पहले मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा को ‘ब्रेजा’ नाम से रिलॉन्च किया था। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7,99,000 रुपए है।
10-11 लाख हो सकती है शुरुआती कीमत
इसे 10-11 लाख की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। ग्रैंड विटारा का प्रोडक्शन अगस्त महीने में शुरू होने की उम्मीद है। हायराइडर की तरह ही इसमें मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन हो सकता है। इसका प्रोडक्शन कर्नाटक के बिदादी प्लांट में किया जाएगा।
मारुति ग्रैंड विटारा फीचर्स
2022 ग्रैंड विटारा एसयूवी में HyRyder जैसे फीचर हो सकते हैं। ऐसी भी उम्मीद है कि यह नए एक्सटीरियर शेड और स्पोर्ट एक्सटीरियर लुक में नजर आएगी। ग्रैंड विटारा में नौ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, हेड्स-अप-डिस्प्ले, वेन्टिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस चार्जर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स हो सकते हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.