गोल्ड की ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड: ज्वैलर्स दे रहे सोने में कम-से-कम 100 रुपए के निवेश की सुविधा, लेकिन एक ग्राम गोल्ड के बराबर निवेश होने पर ही डिलीवरी
- Hindi News
- Business
- You Can Buy Gold With As Low As 100 Rupees, Delivery Only For One Gram Gold
नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आप अगर सोना खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास बहुत रुपए नहीं हैं तो इसकी शुरुआत 100 रुपए से भी कर सकते हैं। आप टाटा की तनिष्क से लेकर कल्याण ज्वैलर्स तक से सोना खरीद सकते हैं और उसकी डिलीवरी भी ले सकते हैं। लेकिन डिलीवरी आप तभी ले पाएंगे जब आपका निवेश कम से कम एक ग्राम सोने की कीमत जितना हो जाएगा।
म्यूचुअल फंड के SIP जैसे विकल्प में खास तौर पर युवा ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी
ज्वैलर्स त्योहारी सीजन को देखते हुए सोना ऑनलाइन बेचने के लिए कई तरह के ऑफर ला रहे हैं। वे इंटरनेट के जरिए खरीदारी को लेकर सहजता बढ़ने से सोने की ऑनलाइन बिक्री पर बड़ा दाव लग रहे हैं। कल्याण ज्वैलर्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन बताते हैं, ‘सोने में म्यूचुअल फंड के SIP जैसे निवेश विकल्प में खास तौर पर युवा ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी है।’
तनिष्क से लेकर पीसी ज्वैलर्स तक दे रही हैं सोने में ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा
सोने में काफी कम रकम से निवेश शुरू करने की सुविधा तनिष्क से लेकर पीसी ज्वैलर्स जैसे ज्वैलरी कंपनियां तक दे रही हैं। बात यह है कि पिछले साल कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन से ज्वैलर्स का कामकाज ठप हो गया। ऐसे में ज्वैलर्स ने कारोबार के पारंपरिक तरीकों से अलग ऑनलाइन मोड पर ध्यान देना शुरू कर दिया।
ज्वैलर्स अपनी वेबसाइट पर बेच रहे सोना या किए हैं डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म्स से करार
तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स, पीसी ज्वैलर और सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे ज्वैलर्स 100 रुपए तक में सोना खरीदने का ऑप्शन दे रहे हैं। वे इतनी कम रकम में सोने की खरीदारी का ऑफर अपनी वेबसाइट पर दे रहे हैं या उसके लिए उन्होंने डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म्स से करार किए हैं।
महामारी के चलते ज्वैलरी ऑनलाइन बेचने को लेकर सक्रियता दिखाने लगे हैं ज्वैलर्स
डिजिटल मोड में सोने की खरीद-फरोख्त का कॉन्सेप्ट नया नहीं है। मोबाइल वॉलेट के अलावा ऑग्मोंट गोल्ड फोर ऑल और वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के सपोर्ट वाले सेफगोल्ड जैसे प्लेटफॉर्म ऐसे प्रॉडक्ट ऑफर कर रहे हैं। ऑग्मोंट गोल्ड के डायरेक्टर बताते हैं, ‘कोविड ने ज्वैलर्स का नजरिया बदल दिया है और वे अब ऑनलाइन ज्वैलरी बेचने को लेकर भी सक्रियता दिखाने लगे हैं।’
3000 से 4000 रुपए की रेंज में सिक्के और गोल्ड बार ज्यादा खरीद रहे हैं लोग
सेफगोल्ड के फाउंडर गौरव माथुर के मुताबिक, सोने की ऑनलाइन बिक्री को बढ़ावा उसकी कीमत में आई गिरावट से भी मिल रहा है। लोगों को अभी सोना सस्ता लग रहा है। ऑग्मोंट के कोठारी कहते हैं, ‘लोग 3,000 से 4,000 रुपए की रेंज में सिक्के और गोल्ड बार ज्यादा खरीद रहे हैं।’
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.