गुरप्रीत संधू ने दीवार बनकर भारत को बनाया SAFF चैंपियन: बाईं तरफ छलांग लगाकर गोल बचाया; शूटआउट में 5-4 से जीती टीम
- Hindi News
- Sports
- India Vs Kuwait (SAFF) Championship Match Moments; Gurpreet Singh Sandhu | Mahesh Singh
बेंगलुरुएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (SAFF) जीत ली है। टीम ने फाइनल में कुवैत को पेनल्टी में 5-4 से हराया। टीम इंडिया ने 9वीं बार यह टाइटल जीता है। टीम के जीत के हीरो रहे गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू।
जिन्होंने सडन डेथ में जंप मारते हुए गेंद को गोलपोस्ट में जाने से रोक कर भारत को एक गोल के अंतर से जीत दिलाई।
फुल टाइम और एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा
दरअसल फुल टाइम और एक्स्ट्रा टाइम के बाद भी मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा था। वहीं पेनाल्टी शूटआउट में दोनों टीमों को मिले 5-5 मौकों के बाद स्कोर 4-4 की बराबरी पर रहा।
जिसके बाद विजेता का फाइनल सडन डेथ में हुआ। संधू ने कुवैत के छठे प्रयास को रोक दिया और टीम को 9 वीं बार चैंपियन बना दिया।
संधू ने छलांग लगाकर गेंद को गोलपोस्ट के बाहर किया
सडन डेथ में भारत की ओर से महेश सिंह ने टॉप राइट कार्नर पर गोल कर स्कोर भारत को बढ़त दिला दी और स्कोर 5-4 हो गया। वहीं कुवैत की ओर से सडन डेथ में पेनाल्टी शूटआउट के लिए अल इब्राहिम आए।
जबकि भारत से बचाव करने के लिए गुरप्रीत सिंह संधू आए। उन्होंने अपने बायें तरफ हवा में उछल कर बॉल को गोलपोस्ट में जाने से रोक दिया। गेंद उनके हाथ से लगकर गोलपोस्ट के बाहर चली गई।
भारत ने नौ बार सैफ में विजेता रही, जबकि चार बार उपविजेता।
पेनल्टी का रोमांच
- पेनल्टी 1: भारत के सुनील छेत्री ने गोल स्कोर किया। भारत 1-0 कुवैत
- पेनल्टी 1: कुवैत के अब्दुल्ला का शॉट भारत के संधू ने सेव किया भारत 1-0 कुवैत
- पेनल्टी 2: भारत के संदेश झिंगन ने स्कोर किया, भारत 2-0 कुवैत
- पेनल्टी 2: कुवैत के फवाज ने पेनल्टी स्कोर की। भारत 2-1 कुवैत
- पेनल्टी 3: भारत के चांगते ने टॉप कार्नर पर बॉल मारी और स्कोर किया। भारत 3-1 कुवैत
- पेनल्टी 3: कुवैत के अल दाफेरी ने लेफ्ट में स्कोर किया। भारत 3-2 कुवैत
- पेनल्टी 4: भारत के उदांता सिंह ने बॉल मिस कर दी। बॉल गोलपोस्ट के ऊपर से निकल गई। भारत 3-2 कुवैत
- पेनल्टी 4: कुवैत के अब्दुल अजीज ने बॉल को टॉप कॉर्नर में मारा और स्कोर किया। भारत 3-3 कुवैत
- पेनल्टी 5: भारत के सुभाशीष बोस ने टॉप कार्नर पर गोल मार कर बढ़त ली। भारत 4-3 कुवैत
- पेनल्टी 5: कुवैत के अल खल्दी ने बॉटम लेफ्ट कार्नर में पेनल्टी स्कोर की। भारत 4-4 कुवैत
- पेनल्टी 6: भारत के महेश सिंह ने टॉप राइट कार्नर पर स्कोर किया। भारत 5-4 कुवैत
- पेनल्टी 6: कुवैत के अल इब्राहिम के शॉट को गुरप्रीत सिंह सांधु ने सेव किया और भारत जीत गया।
सेमीफाइनल में भी गुरप्रीत ने 2 गोल बचाकर टीम को दिलाई थी जीत
कुवैत के खिलाफ मुकाबले से पहले भारत का सेमीफाइनल मैच भी 1-1 की बराबरी पर रहा था। इस मैच में भी टीम इंडिया ने लेबनान पर पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल की थी। स्कोर 4-2 रहा था। गुरप्रीत सिंह संधू ने वहां पर भी दो गोल बचाए थे।
मैच के बाद संधू बोले- मेरा काम गेंद को रोकना है, मैंने वही किया।
मैच के बाद गुरप्रीत सिंह ने मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए कहा कि मेरा काम गेंद को गोल जाने से रोकना होता है। मैंने वही किया। संधू ने आगे कहा कि जब आप खड़े होते हैं और खिलाड़ी गेंद को मारता है तो गोलकीपर को किसी एक साइड की तरफ जाने का फैसला करना होता हे। मैं खिलाड़ी का मूवमेंट देखकर फैसला करता हूं कि मुझे क्या करना है।
फुटबॉल की अन्य खबरें भी पढ़ें।
भारत ने नौवीं बार जीती SAFF चैंपियनशिप:कुवैत को पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया; भारत से इकलौता गोल चांग्ते ने दागा
भारत ने साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन चैंपियनशिप (SAFF) जीत ली है। टीम ने फाइनल में कुवैत को पेनल्टी में 5-4 से हराया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इंडियन फुटबॉल टीम SAFF चैंपियन, टॉप-100 रैंकिंग में वापसी:किंग्स कप-एशियाड अगली चुनौती, वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स में भी उम्मीद बढ़ी
भारतीय फुटबॉल टीम ने सीजन में धमाकेदार आगाज किया है। टीम ने पिछले एक महीने में 3 बड़े अचीवमेंट हासिल कर लिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.