गिल-पुजारा की सेंचुरी पर झूमे विराट: टेक्निकल फॉल्ट के कारण DRS नहीं ले सका बांग्लादेश; जानें तीसरे दिन के टॉप मोमेंट्स
चट्टोग्राम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा।
भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट का तीसरा दिन खत्म हो चुका है। पहले सेशन में बांग्लादेश को 150 रन पर ऑल आउट करने के बाद भारत ने 258/2 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी डिक्लेयर की। चेतेश्वर पुजारा (102*) और शुभमन गिल (110) ने शतक जड़े। 513 रन के टारगेट में दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 42 रन बनाए लिए हैं।
तीसरे दिन शुभमन गिल के शतक पर पूरा इंडियन ड्रेसिंग रूम झूम उठा। चेतेश्वर पुजारा ने 1442 दिनों बाद टेस्ट में शतक लगाया। वहीं, तकनीकी गलती के कारण बांग्लादेश की टीम अहम मौके पर DRS का यूज नहीं कर सकी। ऐसे ही टॉप मोमेंट्स को इस खबर में हम जानेंगे…
बांग्लादेश नहीं ले सका DRS
भारत की पहली पारी के 32वें ओवर में बांग्लादेश अहम मौके पर रिव्यू का उपयोग नहीं कर सका। यासिर अली ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट बॉल डाली। बॉल टर्न होकर शुभमन गिल के पैड पर लगी। बांग्लादेशी प्लेयर्स ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर के डिसिजन को चैलेंज करने के लिए DRS लिया। लेकिन, थर्ड अंपायर ने कहा कि टेक्निकल फॉल्ट के कारण DRS काम नहीं कर रहा है। बांग्लादेशी इस डिसिजन से नाखुश नजर आए, लेकिन उन्हें मजबूरी में गिल को नॉटआउट मानना पड़ा।
बांग्लादेश 32वें ओवर की पहली बॉल पर DRS लेना चाह रहा था। लेकिन, टेक्निकल फॉल्ट के कारण वह रिव्यू नहीं ले सके।
पुजारा की सेंचुरी पर झूमे विराट
भारत के चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में 1442 दिनों बाद सेंचुरी लगाई। उन्होंने 130 बॉल पर 102 रन की नॉटआउट पारी खेली। इससे पहले 3 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पिछला टेस्ट शतक लगाया था। करीब 47 महीनों बाद आए शतक को देख पुजारा के सामने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े विराट कोहली भी झूम उठे। उन्होंने पुजारा को गले लगाकर अपनी खुशी जाहिर की। यह पुजारा के टेस्ट करियर की सबसे तेज सेंचुरी भी है।
करीब 47 महीनों बाद भारत के चेतेश्वर पुजारा की सेंचुरी को विराट कोहली ने दोनों हाथ उठाकर सेलिब्रेट किया।
गिल की पहली सेंचुरी पर ड्रेसिंग रूम खुश
भारत के लिए शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा। उन्होंने 152 बॉल में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 110 रन बनाए। 99 के स्कोर पर चौका मारकर ही उन्होंने अपनी सेंचुरी पूरी की। यह गिल के टेस्ट करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी है। शतक पूरा होते ही इंडियन ड्रेसिंग रूम में बैठे भारत के कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली समेत कोचिंग स्टाफ के मेंबर्स भी खुश हो उठे। सभी ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए गिल की सेंचुरी सेलिब्रेट की।
भारत के शुभमन गिल की पहली टेस्ट सेंचुरी पर ड्रेसिंग रूम में बैठे कप्तान केएल राहुल और विराट कोहली समेत कोचिंग स्टाफ ने भी खड़े होकर तालियां बजाईं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.