गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेकर: एक ही कंपनी में 84 साल तक नौकरी करने का रिकॉर्ड, 15 साल की उम्र में शुरू की थी जॉब
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
एक बुजर्ग ने दुनिया में सबसे ज्यादा समय तक एक ही कंपनी में काम करने का रिकॉर्ड बनाया। ब्राजील में रहने वाल्टर ऑर्थमन की उम्र 100 साल है। इन्होंने 84 साल तक एक ही कंपनी में नौकरी की। इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। ऑर्थमन ने पिछले हफ्ते ही अपना 100वां जन्मदिन मनाया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, ऑर्थमन का जन्म 19 अप्रैल 1922 को ब्राजील के एक छोटे से कस्बे ब्रस्क में हुआ था। वाल्टर शुरुआत से ही पढ़ने में बहुत अच्छे थे। उनकी मेंटल कैपेसिटी बेहद तेज थी और वह किसी भी काम को ध्यान लगा कर करते थे। 15 साल की उम्र में उन्होंने अपने परिवार की आर्थिक मदद करने के लिए काम शुरू किया।
19 अप्रैल को ऑर्थमन ने अपना 100वां जन्मदिन मनाया।
सेल्स मैनेजर के तौर पर शुरू की नौकरी
17 जनवरी 1938 को उन्हें टेक्सटाइल कंपनी इंडस्ट्रियास रेनोक्स ने नौकरी पर रखा था। अब इस कंपनी को रेनॉक्स व्यू के नाम से जाना जाता है। जल्द ही उनका प्रमोशन हुआ और वह सेल्स मैनेजर बन गए। तभी से वह कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। पिछले 84 सालों से वह कंपनी में काम कर रहे हैं, जो सबसे लंबे समय तक एक कंपनी में काम करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
वाल्टर का कहना है कि वह खुद को फिट रखने के लिए रोजाना स्ट्रेचिंग करते हैं और खान-पान का खास ध्यान रखते हैं। वह ऐसी चीजों को खाने से बचते हैं जो आंतो को नुकसान पहुंचाती हैं।
पास्ट और फ्यूचर नहीं, वर्तमान के साथ व्यस्त रहो
वॉल्टर कहते हैं, ‘मैं बहुत ज्यादा कल के बारे में सोच कर और प्लान करके नहीं चलता। मैं बस इतना सोचना हूं कि कल एक नया दिन होगा, जिसमें मैं उठूंगा, एक्सरसाइज करूंगा और काम पर जाऊंगा। आपको वर्तमान के साथ व्यस्त रहना चाहिए न कि पास्ट और फ्यूचर में।’
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.