गांगुली बोले- अहम मौकों पर अच्छा परफॉर्म नहीं करते हम: पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा- प्रेशर तो रहेगा, हमारे प्लेयर्स मेंटली स्ट्रॉन्ग, इस बार जितेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2002 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। शनिवार को उनका 51वां बर्थडे था।
सौरव गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया बड़े टूर्नामेंट के अहम मौकों पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाती। वह बोले, ‘ये मेंटल प्रेशर है, लेकिन एग्जीक्यूशन की कमी से होता है। खिलाड़ी मेंटली स्ट्रॉन्ग हैं। उम्मीद है इस बार हम चैम्पियन बनेंगे।’
सौरव गांगुली ने शनिवार को अपना 51वां बर्थडे मनाया। उन्होंने ‘रेव्ज स्पोर्ट्स’ न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू दिया। इसी में उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी होगा।
‘हम WTC में क्वालिफाई तो करते हैं’
ICC टूर्नामेंट और WTC फाइनल में टीम इंडिया की हार पूछे गए सवाल पर गांगुली बोले, ‘हम अहम मौकों पर अच्छा परफॉर्म नहीं करते। मुझे नहीं लगता कि ये मेंटल प्रेशर है, लेकिन एग्जीक्यूशन की कमी है। टीम के सभी खिलाड़ी मेंटली स्ट्रॉन्ग है, उम्मीद है कि इस बार लाइन क्रॉस करेंगे।
हम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई तो करते हैं, ये अपने आप में एक अचीवमेंट है। हमारे पास बहुत से अच्छे खिलाड़ी हैं, इस बारे चांस भी है, उम्मीद है इस बार हम चैम्पियन बनेंगे।
‘घर में वर्ल्ड कप, लेकिन ज्यादा दिक्कतें नहीं होंगी’
भारत ने 2011 में पिछली बार वनडे वर्ल्ड कप होस्ट किया और उसे जीता भी था। क्या कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर होम वर्ल्ड कप का प्रेशर रहेगा। इस सवाल पर गांगुली बोले, ‘प्रेशर हमेशा ही रहेगा। पिछली बार जब देश में वर्ल्ड कप था, प्रेशर तब भी था। रोहित शर्मा ने 2019 में 5 शतक लगाए।
प्रेशर तो रहेगा, लेकिन ये कोई परेशानी नहीं है। मुझे यकीन है कि टीम कोई रास्ता निकाल लेगी। राहुल द्रविड़ जब खेलते थे, प्रेशर तब भी था। अब जब वो कोच हैं तो उन पर टीम के अच्छे परफॉर्मेंस का प्रेशर है। ये कभी खत्म नहीं होगा, लेकिन इससे ज्यादा दिक्कतें भी नहीं होंगी।
भारत-पाकिस्तान में होगा सेमीफाइनल
इंटरव्यू में गांगुली ने वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दांवेदार टीमें भी बताईं। वह बोले, ‘कहना कठिन है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत। न्यूजीलैंड को भी कम नहीं मान सकते। मैं पाकिस्तान को मिलाकर पांच टीमें चुनूंगा। पाकिस्तान क्वालिफाई कर जाए तो अच्छा रहेगा, हम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत-पाक सेमीफाइनल तो देख सकेंगे।’
ईडन गार्डन्स स्टेडियम में 16 नवंबर को वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल होगा, जबकि मुंबई में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। लेकिन गांगुली का मानना है कि दोनों टीमें सेमीफाइनल में भी भिड़ेंगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.