खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज: CM शिवराज का ऐलान- MP के मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 लाख रुपए
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Khelo India Youth Games Madhya Pradesh Update; Shivraj Singh Chauhan Yashodhara Raje Anurag Thakur | Bhopal News
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश के दिल मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो गया है। इस दौरान जोरदार आतिशबाजी की गई। भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में सोमवार की शाम इसका औपचारिक उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री निशीथ प्रामाणिक, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा टीटी नगर स्टेडियम में मौजूद है।
मंच पर अभिलिप्सा पांडा ने ‘हर हर शंभू’ भजन गाकर समां बांध दिया। गायिका नीति मोहन ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रम प्लेयर शिवामणि और ग्रुप ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रस्तुति दी। सिंगर शान ने ‘हर हर मैदान फतेह’ की शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया। मंच संचालन अभिनेता जय भानुशाली कर रहे हैं।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि देश के दिल में देश के कोने-कोने से आए बेटे-बेटियों का अभिनंदन करता हूं। खिलाड़ियों का भविष्य गढ़ने वाले और नए भारत का निर्माण करने वाले पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अनुराग जी आपने कहा मध्यप्रदेश सबका ध्यान रखें, मैं विशास दिलाता हूं हम अतिथि देवो भव का पालन करते हैं, मेहमानों की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी।
सीएम शिवराज सिंह ने देशभर से आए खिलाड़ियों का अभिवादन किया। मध्यप्रदेश की धरती पर उनका स्वागत किया।
जो मेडल जीतेंगे, उन्हें आगे की तैयारी के लिए मिलेंगे 5 लाख रुपए
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कल ही भारत की बेटियां ने अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता। मप्र की बेटी सौम्या तिवारी ने शानदार शॉट लगाया। सीएम बोले- खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में धन की कमी नहीं आएगी। सीएम ने कहा कि पिछले खेलो इंडिया गेम्स में एमपी के खिलाड़ियों ने 38 मेडल जीते थे। सीएम ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि मप्र के जो बच्चे पदक जीतकर आएंगे, उन्हें अगले खेलों की तैयारी के लिए 5 लाख का पुरुस्कार दिया जाएगा। खेलिए, जीतिए लेकिन अनावश्यक दबाव में न आइए।
अनुराग बोले- हिंदुस्तान के 5 पारंपरिक खेलों को इसमे शामिल किया गया है। ये खेल जल्द ही अंतरराष्ट्रीय खेल बनेंगे। प्रवासी भारतीय दिवस में दुनिया भर के भारतीयों का जैसे स्वागत किया था, ऐसे ही खेलों में भाग लेने आए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।
मंच पर दिख रहा मप्र का धार्मिक वैभव
भोपाल के तात्या टोपे (TT नगर) स्टेडियम में बनाए गए खेलो इंडिया के मंच पर मप्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक विरासतों को दिखाया गया है। मंच को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें महाकालेश्वर उज्जैन, खजुराहो के मंदिर, सांची के बौद्ध स्तूप के साथ ही नर्मदा मैया की बहती हुई सजीव छवि को दिखाया गया है। भव्य मंच पर आकर्षक लाइटिंग की गई है।
हिंदुस्तान का दिल धड़का दो की थीम
मप्र में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन को लेकर शिवराज सरकार ने खासी तैयारी की है। न्यू मार्केट इलाके काे खासतौर पर खेलो इंडिया के होर्डिंग, बैनरों से सजाया गया है। मप्र में हो रहे आयोजन को देखते हुए खेलो इंडिया की थीम ”हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो” रखी गई है। पूरे समय इसी थीम पर बना साॅन्ग टीटी नगर स्टेडियम में गूंजा।
खेलो इंडिया के मंच पर मप्र की झलक दिखाई गई है।
शुरू हुए खेलों के आयोजन
आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तीन शहरों में आयोजन हुए भोपाल के साईं सेंटर, इंदौर के अभय प्रशाल और जबलपुर के रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल प्रतियोगिताएं हुई।
अब जानिए किस शहर में कौन से खेल कब तक आयोजित होंगे
भोपाल में इन खेलों के आयोजन होंगे।
- एथलेटिक्स के 26 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 से 5 फ़रवरी तक अपने जौहर दिखाएंगे।
- कुश्ती- टीटी नगर स्टेडियम के डीएसवाईडब्ल्यू हॉल में 7 से 11 फ़रवरी तक कुश्ती के मुक़ाबले में 21 खिलाड़ी भाग लेंगे।
- बॉक्सिंग – कॉम्पटिशन में 5 दिनों तक 31 जनवरी से 4 फ़रवरी तक होने वाली प्रतियोगिताओं में 20 महिला और पुरुष खिलाड़ी पदक पाने के लिए रिंग पर उतरेंगे ।
- शूटिंग- शूटिंग अकेडमी में छह दिनों तक 1 से 6 फ़रवरी चलने वाले मुक़ाबलों में मध्यप्रदेश के 7 खिलाड़ी निशाना साधेंगे।
- वाटर स्पोर्ट्स के दो खेलो के मुक़ाबले भोपाल के बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोर्ट्स अकैडमी में खेले जाएंगे। एक से 3 फ़रवरी तक क्याकिंग -कनोइंग के मुक़ाबले और 7-9 फ़रवरी तक रोइंग के मुक़ाबले होंगे। मध्यप्रदेश के 20 खिलाड़ी कयाकिंग -कनोइंग और 20 रोइंग में भाग लेंगे।
- वॉलीबाल- भोपाल के साई इंडोर हॉल में 30 जनवरी से 3 फ़रवरी तक वॉलीबॉल के मैच खेले जाएँगे । इसमें महिला 12 और पुरुष 12 कुल 28 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
- जूडो के मुक़ाबले भी साई में खेले जाएँगे ।7-10 फ़रवरी 4 दिनों तक 16 खिलाड़ी मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदकों के लिए मुक़ाबला करेंगे। भोपाल के प्रकाश तरण पुष्कर में 7-11 फ़रवरी तक 14 खिलाड़ी मुक़ाबला करेंगे ।
टीटी नगर स्टेडियम की ओर जाने वाले रास्तों को खेलो इंडिया के होर्डिंग्स से सजाया गया है।
इंदौर-बास्केटबॉल कॉम्पलेक्स में होंगे आयोजन
खेलो इंडिया के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन 31 जनवरी को इंदौर में बास्केटबॉल की प्रतियोगिताएं होंगी। इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में 4 फ़रवरी तक महिला और पुरुष टीम के 24 खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेंगे। इसी जगह 6 से 10 फ़रवरी तक 5 दिनों में वेटलिफ्टिंग के मुक़ाबले होंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश से 15 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इंदौर के अभय प्रशाल में 30 जनवरी से टेबल टेनिस के मुक़ाबले शुरू होंगे। 3 फ़रवरी तक चलने वाले मुक़ाबलों में मध्यप्रदेश के 7 खिलाड़ी भाग ले रहे है ।इंदौर वासी 5 से 9 फ़रवरी तक कबड्डी के शानदार मुक़ाबले अभय प्रशाल में देख सकेंगे। इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 1 से 10 फरवरी तक युवा फुटबॉलर्स (पुरुष) को शानदार प्रदर्शन करते हुए देख सकेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टेनिस के मुकाबले 5 दिनों तक इंदौर टेनिस क्लब में खेले जाएंगे। मध्यप्रदेश के 8 खिलाड़ी 6 से 10 फरवरी तक अपने बेहतरीन खेल से इंदौर वासियों के दिल जीतेंगे।
ग्वालियर- जिम्नास्टिक, हॉकी, बैडमिंटन और कलरिपावट्टू प्रतियोगिताएं होंगी
मध्यप्रदेश की मेजबानी में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में ग्वालियर में 4 अलग-अलग खेल बैंडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक और कलरिपावट्टू के मुकाबले होंगे। मध्यप्रदेश बैंडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 3 फरवरी तक मध्यप्रदेश के 6 चयनित शटलर्स पदकों के लिए कड़ा मुकाबला करेंगे। ग्वालियर की हॉकी अकादमी में 7 दिन, 4 से 10 फरवरी तक हॉकी के मुकाबले खेले जाएंगे। मध्यप्रदेश के कुल 36 हॉकी प्लेयर (पुरुष एवं महिला) टीम का हिस्सा होंगे। एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक के मुकाबले 1 से 5 फरवरी तक होंगे। इसमें 17 खिलाड़ी शानदार करतब दिखाएंगे। ग्वालियर में 3 दिन, 8 से 10 फरवरी तक केरल के पारंपरिक खेल कलरिपावट्टू के मुकाबले दिखेंगे। मध्यप्रदेश से इस खेल में 11 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
उज्जैन में दिखेगा योग और मलखंब का मुकाबला
1 से 10 फरवरी तक महाकाल की नगरी उज्जैन में योग और मलखम्ब के मुकाबले होंगे। माधव सेवा न्यास उज्जैन में 1 से 3 फरवरी तक योगासन के 12 खिलाड़ी और 6 से 10 फरवरी तक मलखम्ब के 12 खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से मध्यप्रदेश को पदक दिलाने के लिए अपनी कला दिखाएंगे।
जबलपुर- खो-खो, तीरंदाजी और साइकिलिंग के मुकाबले होंगे
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में संस्कारधानी जबलपुर में 30 जनवरी से 10 फरवरी तक 4 अलग-अलग खेलों के मुकाबले होंगे। पारंपरिक खेल खो-खो 30 जनवरी से 3 फरवरी तक, तीरंदाजी 31 जनवरी से 3 फरवरी तक और फेंसिंग के 5 दिवसीय मुकाबले, 6 से 10 फरवरी तक रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होंगे। साइक्लिंग (रोड) 8 और 9 फरवरी को खजूरी रोड पर निर्धारित है। आर्चरी के मुकाबलों में मध्यप्रदेश के 4 खिलाड़ी, खो-खो के 30, फेंसिंग के 24 और साइक्लिंग के 2 खिलाड़ी मध्यप्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
मंडला- मणिपुर, पंजाब के पारंपरिक खेल होंगे
मंडला में 2 से 10 फरवरी तक मणिपुर और पंजाब के मशहूर पारंपरिक खेल थांगता और गटका के आयोजन होंगे। डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 2 से 4 फरवरी तक गटका के 8 खिलाड़ी पदक हासिल करने के लिए मुकाबला करेंगे। 8 से 10 फरवरी तक इसी कॉम्प्लेक्स में थांगता के 9 खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
बालाघाट- बालाघाट के फुटबॉल ग्राउंड में 10 दिनों तक महिला युवा फुटबॉलर्स का रंग जमेगा। 1 से 10 फरवरी तक मध्यप्रदेश की 20 महिला फुटबॉलर्स अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगी।महेश्वर (खरगोन)- मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर महेश्वर में 6 और 7 फरवरी को सहस्त्र धारा में सलालम के मुकाबले खेले जाएंगे। मध्यप्रदेश के 2 पुरूष और 2 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया है।
दिल्ली- नई दिल्ली के आईजी स्टेडियम में 2 से 4 फरवरी तक 5 खिलाड़ी साइक्लिंग ट्रैक पर अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.