खराब अंपायरिंग पर झल्लाए संजू सैमसन: श्रेयस अय्यर आउट थे, नॉट-आउट दिया; वाइड गेंदों पर हुआ बड़ा विवाद
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 का 47वां मैच सोमवार को राजस्थान और कोलकाता के बीच खेला गया। मैच में एक मजेदार वाकया देखने को मिला। KKR की पारी के दौरान 13वें ओवर में श्रेयस अय्यर ट्रेंट बोल्ट की लेग स्टंप से बाहर जाती गेंद पर पुल करना चाहते थे, लेकिन वो बॉल बांउड्री के बाहर नहीं जा पाई और वो बीट हो गए। बॉल संजू सैमसन के ग्लव्स में गई और उन्होंने जोरदार अपील की।
अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया और गेंद को वाइड करार दिया। संजू ने तुरंत DRS ले लिया। रीप्ले में साफ नजर आया कि अंपायर से गलती हुई थी। बॉल अय्यर के ग्लव्स से लग कर गई थी और वो क्लियर आउट थे। अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। श्रेयस 32 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन के इस फैसले की तारीफ कॉमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ और सुरेश रैना ने भी की।
पूरी खबर पढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए…
वाइड बॉल को लेकर अंपायर से बात करते संजू सैमसन।
19वें ओवर में भी हुआ ड्रामा
केकेआर की पारी के 19वें ओवर में भी वाइड बॉल को लेकर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे और ओवर की आखिरी गेंद पर बल्लेबाज रिंकू सिंह ऑफ स्टम्प और लेग स्टंप शफल कर रहे थे, जवाब में कृष्णा ने भी रिंकू को फॉलो किया। अंपायर ने इसे वाइड बॉल करार दिया, जिससे सैमसन भड़क गए।
फिर 19वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन ने भी गुस्से में आकर गलत फैसला कर दिया। अंपायर के वाइड देने से परेशान होकर संजू ने रिव्यू लेने का फैसला लिया, जब कि गेंद रिंकू के बल्ले से बहुत दूर थी और DRS लेने का कोई मतलब ही नहीं था।
राणा और रिंकू ने जिताया मैच
मैच में राजस्थान ने KKR को जीत के लिए 153 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केकेआर की जीत के हीरो नीतीश राणा और रिंकू सिंह रहे। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 38 गेंदों पर 66 रन जोड़कर टीम की जीत को पक्का किया।
राणा ने 37 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और दो छक्के लगाए। वहीं, रिंकू ने 23 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। रिंकू ने इस पारी में 6 चौके और 1 सिक्स जड़ा। रिंकू सिंह को उनकी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर पहुंची कोलकाता
कोलकाता की लगातार 5 हार के बाद ये पहली जीत है। टीम ने अब तक टूर्नामेंट में 10 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है। 6 में केकेआर को हार का सामना करना पड़ा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर आ गई है। वहीं, RR की 10 मैचों में चौथी हार है। टीम ने 6 मुकाबले जीते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.