खत्म हुआ राजस्थान का इंतजार: जयपुर के SMS स्टेडियम में फिर होंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 17 नवंबर को भारतीय टीम का न्यूजीलैंड से होगा T -20 मैच; वहीं 9 फरवरी को वेस्टइंडीज से होगा वनडे मुकाबला
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Jaipur
- International Cricket Matches Will Be Held Again At SMS Stadium In Jaipur, T 20 Match Against New Zealand Will Be Held On November 17; On February 9, The ODI Match Against West Indies Will Be Held.
जयपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर।
राजस्थान के खेलप्रेमियों का 8 साल लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी मिल गई है। जिसके तहत न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम जयपुर में भारतीय क्रिकेट टीम से मुकाबला करेगी।
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टीम T-20 मैच के साथ दो टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलेगी। जिसमें पहला T-20 मैच 17 नवंबर को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में प्रस्तावित है।
वहीं अगले साल फरवरी में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। इस दौरान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के साथ भारतीय टीम के तीन वनडे और तीन टी-20 मुकाबले होंगे। इनमें से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का भारतीय टीम से दूसरा वनडे मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाना प्रस्तावित है।
इससे पहले जयपुर को 16 अक्टूबर साल 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारतीय टीम का वनडे मैच जयपुर में खेला गया था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का विशाल टारगेट भारतीय टीम को दिया था। लेकिन भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।
बता दें कि जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग पिच माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में आईपीएल मैच भी हो चुके हैं। इसके साथ ही कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी यहां चौकों छक्कों की बारिश भी कर चुके हैं। ऐसे में 8 साल बाद अब एक बार फिर जयपुर में क्रिकेट का खुमार चढ़ने वाला है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.